Loading election data...

नालंदा में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की गयी जान, आठ से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना

Bihar news: नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र में NH-82 पर एक टाटा मैजिक और ऑटों के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि आठ से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2022 6:51 PM

Bihar news: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां टाटा मैजिक और ऑटों के बीच भयावह टक्कर हो गयी. घटना सिलाव थाना क्षेत्र NH-82 की है. हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है. जबकि आठ लोग घायल बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी.

स्थानीय लोगों ने घायलों को भिजवाया अस्पताल

इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी. अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लोग इधर उधर भागने लगे. घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने बताया कि घायलों को उचित इलाज मुहैया करना फिलहाल उनकी पहली प्राथमिकता है. घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की जा रही है.

किशोरी सहित दो की मौत

जानकारी के अनुसार, सिलाव थाना क्षेत्र नहरपर के पास पेट्रोल पंप से ऑटो पेट्रोल भरवा कर दाहिने साइड में जा रही थी. उसी दौरान राजगीर की ओर जा रही मैजिक गाड़ी ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि मैजिक और ऑटो दोनों वाहनों के पड़खच्चे उड़ गये. घटना में ऑटो सवार किशोरी सहित दो की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान वेन थाना क्षेत्र के घाना बिगहा निवासी सुधीर कुमार की 3 साल की पुत्री रागिनी कुमारी और जंघारो निवासी रामनंदन महतो की 56 वर्षीया पत्नी प्रभा देवी हैं.

ऑटो पर 16 लोग थे सवार

घटना के बारे में सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि ऑटो सवार दो लोगों की मौत हुई है. ऑटो पर 16 लोग सवार थे. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

Next Article

Exit mobile version