विदेश से आए दो लोग पटना में मिले कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन हैं या डेल्टा पता लगाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
Bihar News कोरोना पॉजिटिव मरीज ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित हैं या डेल्टा से. उधर, स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. विभाग ने सभी अस्पतालों को पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है.
Bihar News: कोरोना के नये वैरिएंट अमिक्रोन के भारत में दस्तक देने के बाद बिहार सहित सभी राज्य विशेष सतर्कता बरत रहे हैं. विदेश से आने वाले हर लोगों पर नजर रखी जा रही है. बिहार में ऐसे दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जो खाड़ी देशों से आये थे. पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. आइजीआइएमएस में उनकी जीनोम सिक्वेसिंग करायी जा रही है. इन दोनों के अलावा मंगोलियाई शिष्टमंडल के एक सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसकी भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेज दिया गया है.
फिलहाल, उसे बोधगया के एक होटल में कोरेंटिन किया गया है. वायरस की जांच के लिए पहली बार आइजीआइएमएस में जीनोम सिक्वेंसिंग हो रही है. इसके परिणाम एक सप्ताह के बाद मिलेंगे. उसमें पता चलेगा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित हैं या डेल्टा से. उधर, स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. विभाग ने सभी अस्पतालों को पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है.
शिष्टमंडल के साथ नहीं आया था मंगोलियाई सुरक्षाकर्मी
कोरोना पॉजिटिव पाया गया मंगोलियाई शिष्टमंडल का सुरक्षाकर्मी मंगोलियाई शिष्टमंडल के साथ विमान से गया नहीं पहुंचा था, बल्कि वह दिल्ली से दूसरे विमान से पटना आने के बाद सड़क मार्गसे बोधगया आया था. इस संबंध में डीएमअभिषेक सिंह ने बताया कि मंगोलियाई सुरक्षाकर्मी के शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों से संपर्क नहीं होने की सूचना मिली है. शिष्टमंडल में आये सभी लोगों की जांच की गयी थी. इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.
सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है. मंगोलियाई संसद के अध्यक्ष समेत 23 सदस्यीय शिष्टमंडल बोधगया आया था. रैपिड जांच में 22 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. लेकिन, एक की रिपोर्ट संदिग्ध रहने के कारण आरटीपीसीआर जांच करायी गयी.