दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा के पास हादसा, ट्रेन से गिर कर महिला समेत दो लोगों की मौत
ट्रेन में सफर करते वक्त अधिकतर समय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर बेखबर रहते हैं. भीड़ के कारण कई बार असुरक्षित यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है. ऐसा ही एक हादसा बुधवार को आरा के पास मैन लाइन पर हुआ.
आरा. ट्रेन में सफर करते वक्त अधिकतर समय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर बेखबर रहते हैं. भीड़ के कारण कई बार असुरक्षित यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है. ऐसा ही एक हादसा बुधवार को आरा के पास मैन लाइन पर हुआ. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच ट्रेन से गिरकर महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. मृतकों में एक की पहचान हो गयी है, जबकि दूसरे की पहचान की जा रही है. एक शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों किन परिस्थितियों में ट्रेन से गिरे.
पेशे से मजदूर था बंगुरी पासवान
जीआरपी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर 5 निवासी शिव चंद्रिका पासवान के 55 वर्षीय पुत्र राजनीत पासवान उर्फ बंगुरी पासवान की मौत ट्रेन से गिरकर हो गयी है. वह पेशे से मजदूर था. बुधवार की सुबह वो नौकरी करने के लिए ट्रेन से बक्सर जा रहा था. मरनेवाली अज्ञात महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. इधर बंगुरी के भाई रघुवर पासवान ने बताया कि जब वह बक्सर नहीं पहुंचे तो काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद लोग रेलवे लाइन की ओर गये. तभी रेलवे कर्मचारी से पूछताछ के दौरान बताया कि ट्रेन से गिरकर तुम्हारे भाई की मौत हो गई है.
इधर, बंगुरी पासवान की पत्नी शांति देवी की मौत 5 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई थी. घटना के बाद बंगुरी पासवान के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद बंगुरी पासवान के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही अज्ञात महिला की पहचान के लिए जीआरपी पुलिस शव की फोटो खींच आस-पास के इलाकों में शव की पहचान करायी जा रही है. जांच के दौरान इस बात का पता भी लगाया जा रहा है कि दोनों कि ट्रेन से गिरे. साथ ही किन परिस्थतियों में यह हादसा हुआ है.