बेगूसराय. बेगूसराय के बछवाड़ा इलाके में चारा काटने को लेकर हुए विवाद में जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है. दोनों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के पंचखुटी दियारा गांव की बताई जा रही है. घायलों की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरैया टोला निवासी हुकुम राय पुत्र अविनाश कुमार और पटना निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार चमथा के पंचखुटी दियारा में चारा काटने के विवाद में अपराधियों ने जमकर फायरिंग की. इस दौरान अविनाश और चंदन वहां मौजूद थे, तभी दोनों को गोली लग गई.
गोली लगने के बाद दोनों बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. चारा काट रहे वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बछवाड़ा थाने की सूचना दी। इसके बाद बछवाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
एसएचओ ने बताया कि चारा काटने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में वहां मौजूद अविनाश और चंदन को गोली लग गई. फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस उसी जगह कैंप कर रही है.
Posted by Ashish Jha