Loading election data...

सुपौल में ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली, जमीनी विवाद में गोलीबारी की आशंका

सुपौल में ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों को गोली है. जमीनी विवाद में गोलीबारी की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना जदिया थाना क्षेत्र के नाढी खूंट वार्ड संख्या 9 की है. घायलों की पहचान नाढी खूंट वार्ड संख्या 9 निवासी 44 वर्षीय उमेश कुमार साह और 39 वर्षीय भरत साह के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 8:30 PM

सुपौल. सुपौल में ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों को गोली है. जमीनी विवाद में गोलीबारी की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना जदिया थाना क्षेत्र के नाढी खूंट वार्ड संख्या 9 की है. घायलों की पहचान नाढी खूंट वार्ड संख्या 9 निवासी 44 वर्षीय उमेश कुमार साह और 39 वर्षीय भरत साह के रूप में हुई है. वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गये. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.

ताबड़तोड़ फायरिंग

बताया जा रहा है कि रविवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी. फायरिंग की इस घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गये हैं. गांव के ही रहने वाले दल्लो साह और उसके बेटों ने उमेश और भरत को गोली मार दी है. आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. उमेश साह को चार गोलियां लगी हैं जबकि भरत साह को एक गोली लगी है.

दूसरे अस्पताल में रेफर

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. पहले भी इस मामले में धारा 144 की कार्रवाई की जा चुकी है. आरोपी पक्ष के लोग पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version