पटना. गांधी मैदान थाने के कारगिल चौक पर एक पुलिस जवान ने महिला कांस्टेबल की पिटाई कर दी. इसके बाद महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट कर रहे जवान को ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. पुलिसकर्मियों के बीच सड़क पर हो रही मारपीट को देख कर काफी संख्या में लोग जुट गये.
घटना की सूचना मिलने पर पीरबहोर व गांधी मैदान थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. मामला एसएसपी के पास भी पहुंचा और उन्होंने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए महिला कांस्टेबल समेत चार जवानों को सस्पेंड कर दिया. विभागीय कार्रवाई की भी एसएसपी ने अनुशंसा कर दी है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने चारों को सस्पेंड किये जाने की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, पीरबहोर थाने में तैनात एक पुलिस जवान के परिचित की बाइक को कारगिल चौक पर महिला कांस्टेबल ने पकड़ लिया था. परिचित ने महिला कांस्टेबल की जवान से फोन पर बात भी करायी. लेकिन, महिला कांस्टेबल अड़ी रही और बाइक को छोड़ने से इन्कार कर दिया.
इसके बाद जवान कारगिल चौक पर पहुंच गया और बाइक को छोड़ने का दबाव बनाने लगा. जब महिला कांस्टेबल ने बाइक छोड़ने से इन्कार कर दिया तो जवान ने गुस्से में आकर एक थप्पड़ रसीद कर दिया. महिला कांस्टेबल ने जब विरोध किया तो जवान ने लात-मुक्कों की बरसात कर दी.
यह देख कर वहां तैनात दो पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराने के बजाये मारपीट कर रहे जवान को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. पुलिसकर्मियों के बीच में मारपीट की सूचना मिलते ही पीरबहोर, गांधी मैदान की पुलिस भी पहुंच गयी और मामले को शांत कराया.
मामले की जानकारी होने पर मारपीट में शामिल चारों जवानों के संबंध में टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद से एसएसपी ने रिपोर्ट मांगी. इसके बाद मामला सत्य पाये जाने के बाद एसएसपी ने सभी को सस्पेंड कर दिया.
Posted by Ashish Jha