17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur : छुट्टी को लेकर दो पुलिसकर्मियों में मारपीट, एक का माथा फटा

Samastipur : ताजपुर पुलिस अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त दो पुलिसकर्मियों के बीच रविवार को छुट्टी के मामले को लेकर झड़प हो गयी.

ताजपुर पुलिस अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त दो पुलिसकर्मियों के बीच रविवार को छुट्टी के मामले को लेकर झड़प हो गयी. इसमें एक सिपाही का माथा फट गया. सहकर्मियों ने उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य बतायी गयी है. 

औरंगाबाद का रहने वाला है पीड़ित सिपाही

जख्मी सिपाही की पहचान औरंगाबाद जिले के असलेमपुर निवासी शशिकांत राय के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शशिकांत राय ताजपुर अंचल पुलिस कार्यालय में रीडर के पद पर तैनात है. बताया गया कि वह अवकाश पर घर जाने के लिए अंचल कार्यालय में वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था. 

छुट्टी के लिए हुई हाथापाई 

बाद में अंचल कार्यालय में पदस्थापित उसके एक सहकर्मी ने भी अवकाश के लिए आवेदन किया. इसी बात पर रविवार को दोनों के बीच नोकझोंक हो गयी. फिर हाथापाई हो गयी. इस दौरान सहकर्मी ने उसे मारकर जख्मी कर दिया. घटना को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव करण कुमार और उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने वरीय पदाधिकारियों से इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : Patna Crime : पटना में होटल मालिक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें