बिहार: सुपौल में डूबने से बच्चे की गयी जान, मृतक के चाचा को स्टेशन पहुंचाने आए दो लाेगों की ट्रेन से कटकर मौत

सुपौल में एक बच्चा नदी में डूबकर मर गया. इस घटना के बाद बच्चे के चाचा दिल्ली से रवाना हुए तो उन्हें स्टेशन छोड़ने आए दो रिश्तेदार भी भीषण हादसे की चपेट में आ गए. दोनों की मौत स्टेशन पर ट्रेन से कट जाने से हो गयी. पूरा परिवार मातम में डूबा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 9:33 AM

Bihar News: सुपौल में नदी में डूबने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी थी. इस खबर को सुनने के बाद मृत बच्चे के चाचा आनन-फानन में दिल्ली से सुपौल के लिए रवाना हुए. उन्हें ट्रेन पकड़वाने के लिए उनके साला व एक अन्य लोग भी साथ स्टेशन आए. लेकिन यहां भी एक दर्दनाक हादसा हुआ और साथ स्टेशन आए दोनों व्यक्ति की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी.

बच्चे की डूबकर मौत

जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के बेलासिंगार मोती वार्ड नंबर 07 में मंगलवार की शाम मरियाना नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बेलासिंगार मोती वार्ड नंबर 07 निवासी प्रभाष कुमार यादव का तीन वर्षीय पुत्र रौनक कुमार मंगलवार की शाम अपने घर के पास खेल रहा था. इतने में खेलते-खेलते घर के पास ही मरियाना नदी में बने एक गड्ढे में गिर गया. इससे डूबने से उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद घर के लोगों की नजर डूबे बच्चे पर पड़ी.

अस्पताल में मृत घोषित किया

घटना के बाद परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि रौनक की डूबकर मौत हो गई है. परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. इसके बाद लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को निर्मली अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Bihar: बांका में हाइवा ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तीन लोगों को कुचला, दो बुजुर्ग की मौत, एक की हालत गंभीर
दिल्ली में चाचा को स्टेशन पहुंचाने आए रिश्तेदारों की मौत

उधर, मौत की खबर सुनने के बाद दिल्ली में रह रहे मृत बच्चे के चाचा सुभाष यादव घर आने के लिए ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली स्टेशन गए. उसके साथ उनका साला मधुबनी जिले के फुलपरास निवासी कौशलेंद्र यादव एवं पड़ोसी बेलासिंगार मोती वार्ड 7 निवासी उमेश यादव ट्रेन पकड़वाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन गए. सुभाष को ट्रेन पर चढ़ाने के क्रम में धक्का लगने पर उमेश एवं कौशलेंद्र ट्रेन के नीचे जा गिरा. इसके बाद तुरंत ट्रेन खुल गई. इस हादसे में उमेश व कौशलेंद्र की भी मौत हो गयी.

एक साथ तीन लोगों की मौत

एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों में शोक का माहौल है. इधर बच्चे की डूबने से मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. दिल्ली में हादसे में हुई मौत के बाद दोनों की लाश अभी घर नहीं पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version