11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Result 2024: दो सगी बहनें एक साथ बनीं अधिकारी, घर में है अफसरों की फौज

BPSC Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने जैसे ही 69वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया की रहने वाली दो बहनें निधि रमन और आकांक्षा एक साथ अफसर बन गईं.

BPSC Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने जैसे ही  69वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया. सफल अभ्यर्थियों के घर में खुशी का माहौल छा गया. किसी ने पहले तो किसी ने अपने आखिरी अटेंप्ट में परीक्षा को पास किया है. इसी कड़ी में गया की रहने वाली दो बहनें निधि रमन और आकांक्षा ने भी इस परीक्षा में सफलता पाई है और एक साथ अफसर बनीं हैं. दोनों को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है.दोनों बहनों की सफलता पर घर परिवार में काफी खुशी का माहौल है. 

मां दरोगा, बड़ा भाई SDM 

निधि रमन और आकांक्षा के घर में अफसरों की फौज है. उनकी मां सब इंस्पेक्टर, भाई एसडीएम, पिताजी रिटायर्ड डीएफओ और मामा आईपीएस है. वहीं अब दो सगी बहनें अधिकारी बनीं है. और उनके घर में आधा दर्जन से भी अधिक लोग अधिकारी हैं.  

UPSC क्रैक करने का है सपना  

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निधि और आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के लोगों को दिया. उन्होंने बताया कि दोनों ने एक साथ कोरोना के बाद से ही तैयारी शुरू कर दी थी. दोनों पढ़ाई में एक-दूसरे की मदद करती थी. घर में सभी लोग अधिकारी हैं, जिस कारण उनका सपोर्ट भी काफी मिला. खासकर मां, भईया और मामा जी का खूब सहयोग मिला है. मां फिलहाल जमुई जिले में दरोगा के पद पर तैनात हैं, जबकि बड़े भाई एसडीएम हैं और मामा जी लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक हैं. पापा भी डिस्ट्रिक्ट फिशरी ऑफिसर के पदे से रिटायर्ड हैं. हम लोगों का सपना है कि यूपीएससी क्रैक करें और उसकी तैयारी भी चल रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना के बाद अब इस शहर में दौड़ेगी मेट्रो, केंद्रीय मंत्री ने दी लेटेस्ट जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें