भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी है जहां गंगा स्नान करने के दौरान तीन लड़कियां हादसे का शिकार हो गयी. इनमें एक लड़की किसी तरह तैरकर बाहर आ गयी लेकिन दो लड़कियों का कोई अता-पता नहीं चल सका है. मामला जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बाबूपुर गंगा घाट का है.
गुरुवार को गंगा की तेज धार में तीन लड़कियां बह गयीं. तीनों गंगा में स्नान करने बाबूपुर के घाट पर आई थीं. अचानक तीनों गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. इन तीन लड़कियों में एक लड़की ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन दो लड़कियां गहरे पानी में जाकर डूब गयी. दोनों आपस में बहन बतायी जाती है. बताया जा रहा है कि छठ पूजा को लेकर आज तीनों स्नान करने आयी थी.
दो लड़कियों के डूबकर लापता होने की बात जानकर ग्रामीण दौड़े. वहीं आनन-फानन में प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. दोनों लड़की का कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था. वहीं एसडीआरएफ की टीम भी घंटे भर बाद ही आ सकी. एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने नदी में बोट उतारा और खोज चालू की. लेकिन खबर लिखने तक दोनों लड़कियों का कोई अता-पता नहीं चल सका था.
Also Read: PHOTOS: बिहार के भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन की अद्भुत तस्वीरें, सबसे बड़ी शोभायात्रा देखें..
दोनों लापता की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर निवासी सुनील चौधरी की 15 वर्षीय बेटी रूबी व धनंजय चौधरी की 16 वर्षीय बेटी सज्जो के रूप में हुई है. बता दें कि बाबूपुर में बड़ी तादाद में लोग गंगा स्नान करने आते हैं. लेकिन यहां का घाट बेहद खतरनाक भी है. पहले भी यहां कई अप्रिय घटनाएं घट चुकी है.
खासकर कटाव के कारण यहां गंगा किनारे काफी भयावह हालत रहती है और हादसे को आमंत्रण देता है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही जिले की गंगा में बड़ा नाव हादसा हुआ है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों समेत कुल चार लोगों की मौत हो गयी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan