पटना. देश के सबसे बड़े अदालत ने भले ही समलैंगिक विवाह को मंजूरी नहीं दी हो, लेकिन आये दिन कहीं न कहीं से ऐसे मामले निकल कर सामने आते रहते हैं. समाज में यह अब चिंता का सबब बनता जा रहा है. न परिवार कुछ कर पा रहा है और न ही कानून कायदा ही इसको रोकने में कारगर साबित हो रहा है. ऐसे में इस प्रकार के मामले अनसुलझे रह जाते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. सीवान की रहने वाली दो युवतियों को आपस में इश्क हो गया. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया. जब यह मामला परिवार तक पहुंचा तो परिवार के अंदर भूचाल आ गया और परिजन दोनों को समझाने पटना आ गये. परिचनों के लाख समझाने के बावजूद दोनों ने अपना फैसला नहीं बदला बल्कि परिजनों की शिकायत लेकर महिला थाने पहुंच गयी और वहां अपनी सुरक्षा की गुहार लगा दी. थाने में दोनों पक्षों की बात हुई और अंतत: मामला अनसुलझा ही रह गया. परिजन वापस लौट गये.
पटना के गर्दनीबाग महिला थाना पहुंची दोनों बहनें
मामले के संबंध में बताया जाता है कि सीवान की रहने वाली दो युवती को एक दूसरे से प्यार हो गया है. अब यह दोनों आजीवन एक साथ रहना चाहती हैं. ऐसे में अब इन दोनों ने पटना के एसएसपी को एक आवेदन देकर खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई है. सीवान की रहनेवाली दोनों युवतियां रविवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग महिला थाना पहुंची. समलैंगिक जोड़े ने पटना पुलिस को आवेदन देकर इस बात की जानकारी दी है कि यह प्रेमी- प्रेमिका पिछले 3 वर्षों से साथ रह रहे हैं. दोनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि वो दोनों पिछले 31 अक्टूबर को शादी कर पति-पत्नी के रूप में संबंध कायम कर लिया है. लेकिन, अब घर वाले उसके समलैंगिक संबंधों का विरोध कर रहे हैं. सीवान की रहनेवाली दोनों युवतियां रिश्ते में बहन हैं. दोनों बालिग युवतियों ने कहा कि वो एक साथ रहना चाहती हैं, लेकिन परिजनों के डर के कारण वह घर से भाग गईं और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस के शरण में पहुंची हैं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का दिया हवाला
इस समलैंगिक जोड़े ने पटना पुलिस को न्यायालय के आदेश का हवाला दिया है और कहा है कि समलैंगिक संबंधों के साथ रहना कोई अपराध नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले की समलैंगिक संबंधों को लेकर दिए गए अपने आदेश में कहा था कि ऐसे जोड़ों को समाज में रहने की व्यवस्था करने और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है. समलैंगिक जोड़ों ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी है कि उन्हें अपने घर वालों से खतरा है. इसलिए उनकी सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जाए. समलैंगिक जोड़े ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी है कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए उनके परिजन जिम्मेवार होंगे. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो युवतियों ने घर वापस जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद परिजन भी वापस लौट गए. पुलिस ने भी दोनों बालिग युवतियों को उनके द्वारा लिए गए निर्णय पर छोड़ दिया.
क्या कहती है पुलिस
इस मामले की जानकारी देते हुए महिला थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया है कि दोनों युवतियां आपस में पारिवारिक रिश्ते में है, जो एक साथ रहने की जिद पर घर से भाग महिला थाने में पहुंची है. इस बात की जानकारी सीवान जिले में रहनेवाले दोनों युवतियों के परिजनो को दी गई है. परिवार के सदस्य महिला थाना रविवार की रात पहुंचे थे, लेकिन दोनों युवतियों ने अपने परिवार के साथ जाने से मना कर दिया, जिसके बाद युवतियों के परिजन वापस लौट गए. पुलिस ने बालिग युवतियों को उनकी मर्जी पर आगे को छोड़ दिया है.