Bihar News: गया-डोभी रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो छात्रों की मौत, एक की हालत गंभीर

Bihar News तीनों दोस्तों के परिवार गया जिले के मानपुर इलाके में रहते हैं. जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त बोधगया स्थित ज्ञान भारती रेजिडेंशियल स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं. स्कूल में एग्जाम चल रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 9:48 AM

Bihar News: गया एयरपोर्ट के पास शनिवार की सुबह गया-डोभी रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान जहानाबाद जिले के कुल हुलासगंज थाने के सूर्यपुर गांव के रहने वाले जिला स्कूल गया के कलर अजय कुमार के छोटे बेटे 15 वर्षीय प्रियांशु राज उर्फ सोनू व गया जिले के टकनकुप्पा थाने के परिहारा गांव के रहने वाले बीएमसी के हवलदार भुनेश्वर यादव के छोटे बेटे 15 वर्षीय संगम कुमार के रूप में की गई है.

साथ ही मगध मेडिकल अस्पताल में जीवन व मौत के बीच जूझ रहे छात्र की पहचान गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव के रहने वाले ट्रक ड्राइवर शंकर प्रसाद के छोटे बेटे 15 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप में की गई. तीनों दोस्तों के परिवार गया जिले के मानपुर इलाके में रहते हैं. जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त बोधगया स्थित ज्ञान भारती रेजिडेंशियल स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं. स्कूल में एग्जाम चल रहा था.

शनिवार को अंतिम पेपर था. प्रियांशु अपने घर से स्कूल जाने को लेकर पैदल निकला था. वही उसका दोस्त संगम अपने घर से बाइक लेकर निकला था. घर के पास ही दोनों मिले और अपनी बाइफ को किसी अन्य दोस्त को दे दिया. साथ ही प्रियांशु और संगम अपने तीसरे दोस्त विनीत के साथ उसकी बाइक से स्कूल के लिए निकल पड़े. एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों गया बोधगया रोड से गुजर रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version