बिहार: भारत-नेपाल बॉर्डर पर दो सूडानी महिलाओं को क्यों किया गया गिरफ्तार? जेल जाने से पहले बिगड़ी तबीयत
Bihar News: भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने दो सूडानी महिलाओं को गिरफ्तार किया. ये महिलाएं बिना वीजा के ही बॉर्डर पार कर रही थीं. जांच के दौरान पकड़ी गयी दोनों महिलाओं को जब पुलिस साथ ले गयी तो उनमें एक महिला की तबीयत बिगड़ गयी.
Bihar News: भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर दो सूडानी महिला को गिरफ्तार किया गया. एसएसबी 45 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने दोनों को गिरफ्तार किया. चेकपोस्ट पर जवानों ने जब दोनों महिलाओं के पास उपलब्ध कागजात की जांच की तो ये खुलासा हुआ कि दोनों महिलाएं अवैध तरीके से नेपाल जा रही थीं. तमाम कार्रवाई के बाद दोनों महिलाओं को भीमनगर ओपी पुलिस को सौंप दिया गया. इनमें एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गयी.
भारत-नेपाल बॉर्डर पर कार्रवाईएसएसबी 45 वीं बटालियन की बाहरी सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने चेकिंग के दौरान सूडान की दो महिलाओं को अवैध तरीके से नेपाल जाते पकड़ लिया. एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि बाह्य सीमा चौकी शैलेशपुर के सामने से भारत-नेपाल जाने-आने का एक पारंपरिक मार्ग है. जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है.
बताया गया कि इस रास्ते पर एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर का एक चेक पोस्ट है. इस चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों द्वारा करने के पश्चात ही आने-जाने की अनुमति दी जाती है. इस क्रम में दो सूडानी महिला नागरिक भारत से नेपाल जा रही थी तो उन्हें रोककर पूछताछ की गयी.
Also Read: Bihar Flood: भागलपुर में रोज बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कोसी-सीमांचल की नदियों में जबरदस्त उफान, जानें ताजा अपडेट अवैध तरीके से नेपाल जा रही थी महिलाएंकार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि पूछताछ के साथ जरूरी कागजातों की जांच की गई. जांच के दौरान पाया गया की दो सूडानी महिलाएं अवैध तरीके से नेपाल जा रही थी. उनके वीजा की अवधि भी समाप्त हो चुकी थी. पूछताछ के दौरान दोनों सूडानी महिला ने अपना नाम सावसन अबड़ेलहालिम हमीद सलिह (उम्र 43 वर्ष) और तहाने सादेलडीन एलहज सलिह (उम्र 50) वर्ष बताया. दोनों को भीमनगर ओपी पुलिस अपने साथ लेकर गयी.
बगैर बीजा के पकड़ी गई महिला की बिगड़ी तबीयतबगैर बीजा के पकड़ी गई दो सूडानी महिलाओं में एक 43 वर्षीय सावसन अबड़ेल हालिम हमीद सलिह की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसे महिला सुरक्षाकर्मियों की देख रेख में वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर एस रहमान ने बताया कि थाने के द्वारा एक सूडानी महिला को लाया गया जिसका उपचार किया गया.
दोनों महिलाओं को भेजा गया जेलडॉक्टर ने बताया कि अब तक ईसीजी और ब्लड शुगर समेत कई प्रकार की जांच की गई है. जांच में अब तक सब कुछ सामान्य पाया गया है. बावजूद पीड़ित महिला के द्वारा लगातार छाती में दर्द होने की बात कहीं जा रही थी. जिसका प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, इलाज के बाद दोनों महिलाओं को वीरपुर उपकारा में शिफ्ट कर दिया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan