2000 Rupee Note: दो हजार के नोट बंद होने पर बिहार में कहीं खुशी कहीं गम, जानें क्या कहते हैं व्यापारी

2000 Rupee Currency: देश में दो हजार के नोट को चलन से बाहर होने के बाद बिहार के व्यापारियों में कहीं खुशी, कहीं गम का माहौल है. कुछ व्यापारियों का कहना है कि दो हजार के नोट पहले से बाजार में कम थे. वहीं, कुछ व्यापार पर प्रभाव पड़ने की बात कह रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2023 1:09 PM
an image

2000 Rupee Currency: रिजर्व बैंक ने दो हजार के नोट को चलन से बाहर रखने का फैसला किया है. भारत हालांकि केंद्रीय बैंक ने यह साफ किया है कि दो हजार के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे, ऐसे में यह फैसला नोटबंदी नहीं है. रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि दो हजार के नोट 30 सितंबर तक बैंकों में जमा किए या बदले जा सकेंगे. इसकी प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी, लेकिन दो हजार के नोट को चलन से बाहर किये जाने पर व्यवसायियों में मत भिन्नता रही़. कुछ कारोबारियों का कहना था कि इससे बाजार के ग्रोथ पर असर पड़ेगा ताे कुछ ने कहा कि यह नोट लंबे समय से चलन में नहीं था. इससे बाजार पर असर नहीं पड़ेगा. यहां व्यवसायियों के विचार रखे जा रहे हैं.

दो हजार के नोट को चलन से बाहर किये जाने का असर बाजार में दिखेगा़. जरूरी नहीं है कि जिनके पास दो हजार के नोट हैं, सभी बैंकों में एक्सचेंज हो जाये. पैसा जब कहीं रुकेगा तो बाजार में उसका असर पड़ना स्वाभाविक है़. रिजर्व बैंक का यह फैसला उचित नहीं है़. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए़

सज्जन शर्मा, महामंत्री, चैंबर ऑफ कॉमर्स

बाजार का ग्रोथ होगा प्रभावित सरकार का यह फैसला ठीक नहीं है़. दो हजार के नोट का चलन बंद होने के बाद व्यापारियों की परेशानी बढ़ेगी. बाजार का ग्रोथ प्रभावित होगा. मार्केट में जब पैसा नहीं रहेगा तो बाजार कैसे ठीक रहेगा़. नोटबंदी किसी समस्या का उपाय नहीं है. आने वाले समय में इसका असर दिखेगा. व्यापार प्रभावित होगा. रिजर्व बैंक को इसका चलन बंद करने का कोई फायदा नहीं मिलेगा

संजय कुमार, सर्राफा कारोबारी

नोटबंदी नहीं, सिर्फ चलन से बाहर बाजार में दो हजार के नोट का चलन नहीं था. यह नोट बड़े-बड़े पूंजीपतियों के पास है़. पूरे देश में दो हजार का 3.67 लाख करोड़ नोट ही सर्कुलेशन में था़. यह पूरे नोट का 0.8 फीसदी ही चलन में था़. बाजार पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा़. ऐसे भी यह नोटबंदी नहीं है़. सिर्फ इसे चलन से बाहर किया गया है.

प्रमोद जाजोदिया, इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल

बाजार पर नहीं पड़ेगा कोई असर दो हजार के नोट को चलन से बाहर किये जाने पर बाजार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह नोट चलन से बाहर हुआ है. बंद नहीं हुआ है़. जिसके पास भी यह नोट है वह बैंक में जाकर जमा कर सकता है़. इससे बाजार पर कोई असर होगा, यह मेरी समझ में नहीं आ रहा है़. सरकार के इस फैसले से काला धन बाहर आयेगा.

रवि मोटानी, चीनी व्यवसायी

कोई भी नयी बदलाव का असर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों होता है. 2000 का नोट बहुत पहले से बाजार में नहीं दिख रहा है. एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट होगी. निश्चित तौर बिक्री प्रभावित होगी. इसका सकारात्मक पहलू भी सामने आयेगा.

मयंक कुमार सन्नी, सर्राफा कारोबारी

दो हजार नोट बंद करने का असर सीधे खरीदारी पर पड़ेगा, पहले अधिक पैसा का कैश ट्रांजेक्शन हो जाता था. खरीद बिक्री खुदरा और होल सेल दोनों होती थी जो प्रभावित होगी. अभी घोषणा हुई है आगे क्या होता है एक सप्ताह में पता चलेगा.

सोनू कुमार, सर्राफा कारोबारी

Exit mobile version