मधेपुरा के मुरलीगंज में दो ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, एक ट्रक ड्राइवर की गयी जान

Madhepura: सहरसा-पूणिॅया राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर बुधवार की सुबह पड़वा नवटोल चौक से पश्चिम दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी.

By Prashant Tiwari | January 8, 2025 9:06 PM

मधेपुरा: सहरसा-पूणिॅया राष्ट्रीय राजमार्ग-107 पर बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. पड़वा नवटोल चौक से पश्चिम दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में ईंट लदे ट्रक के ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

हादसे में शामिल ईंट लदा मिनी ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19 जीए 4447 मुरलीगंज की ओर आ रही थी. जबकि दूसरी ट्रक जिस पर स्टोन चिप्स लदी हुई थी. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 जीसी 9880 मुरलीगंज से मधेपुरा की ओर जा रही थी. दोनों ट्रक तेज रफ्तार में होने के कारण उनकी भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ईंट लदे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

एक ट्रक ड्राइवर की गयी जान

मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के मिठाई चकला के बिढिनिया वार्ड नंबर 12 निवासी मो अब्बास के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पुलिस पदाधिकारी बबलू कुमार व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया.

काफी तेज गति में थे ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ट्रक काफी तेज गति में थी और सड़क पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद कुछ देर तक एनएच-107 पर यातायात बाधित रहा. स्थानीय निवासियों ने इस सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती बरती जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस हादसे के बाद मृतक ड्राइवर के बेटे एवं परिजन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए है. मामले में थानाध्यक्ष मुरलीगंज अजीत कुमार ने बताया कि ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक परिजनों द्वारा आवेदन अप्राप्त है. आवेदन मिलने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: स्कूल बंक कर रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छात्र की मौत

Next Article

Exit mobile version