18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में जश्न मनाने के लिए मंगायी गयी दो ट्रक शराब जब्त, माफिया की तलाश में जुटी पुलिस

नये साल में जश्न मनाने के लिए मंगायी गयी शराब यूपी सीमा पर जब्त की जा रही है. पिछले 24 घंटों में दो ट्रक शराब जब्त की गयी है. पुलिस अब माफिया की तलाश में जुटी है. यूपी की सीमा से शराब की खेप लाने की सूचना पुलिस को मिली थी.

फुलवरिया/कुचायकोट (गोपालगंज). नये साल में जश्न मनाने के लिए मंगायी गयी शराब यूपी सीमा पर जब्त की जा रही है. पिछले 24 घंटों में दो ट्रक शराब जब्त की गयी है. पुलिस अब माफिया की तलाश में जुटी है. यूपी की सीमा से शराब की खेप लाने की सूचना पुलिस को मिली थी. मंगलवार की सुबह कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट पर शराब से भरा ट्रक जब्त किया गया.मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये ट्रक चालक का नाम मनोज पासवान है, जो फुलवरिया थाने के भगवानपुर गांव का रहनेवाला है.

बबलू यादव निकला माफिया, तलाश शुरू

उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि ट्रक से 7056 बोतल शराब बरामद की गयी. जब्त शराब यूपी से लायी जा रही थी और इसे नगर थाने के बंजारी में सप्लाइ करना था. पुलिस ने शराब की खेप मंगानेवाले माफिया की पहचान कर ली है. बबलू यादव के रूप में शराब माफिया की पहचान की गयी है. पुलिस ने शराब माफिया की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

शराब लदा ट्रक जब्त

दूसरी ओर श्रीपुर पुलिस ने भोरे-मीरगंज मुख्य पथ के बंशी बतरहां नहर पुल के पास शराब लदा ट्रक जब्त किया है. श्रीपुर ओपी पुलिस ने मंगलवार की दोपहर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पर लदे प्लास्टर के नीचे से 4476 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. इसकी जानकारी श्रीपुर ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भोरे-मीरगंज मुख्य पथ के बंशी बतरहां बाजार के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर पुल के पास वाहन जांच शुरू कर दी गयी.

न्यू ईयर के लिए ले जायी जा रही थी समस्तीपुर खेप

उधर गिरफ्तार तस्कर से पुलिस ने पूछताछ की तो तस्कर ने बताया कि यूपी से बिहार के समस्तीपुर न्यू ईयर के लिए खेप ले जायी जा रही थी. गिरफ्तार तस्कर राजस्थान राज्य के श्रीगंगानगर जिला अंतर्गत गढ़साना मंडी गांव के निवासी हरिश्चंद्र का पुत्र रमेश बताया जाता है. तस्कर तथा ट्रक मालिक के विरुद्ध थाने में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें