पटना. पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज में इंडक्शन मीट में सीट के लिए इकबाल और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों के बीच गुरुवार को जमकर बवाल हुआ है. इकबाल हॉस्टल के छात्रों ने पहले जैक्शन हॉस्टल के छात्रों के साथ मारपीट की. उसके इकबाल हॉस्टल के छात्रों ने अपने दोस्तों को बुलाया. फिर दोनों तरफ से फायरिंग और बमबाजी हुई. पटना कॉलेज के कैंपस में ताबड़तोड़ बमबारी और गोलियों की तड़तड़ाहट से भगदड़ मच गयी. इसमें एक छात्र घायल हो गया. उसे पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. उसकी हालत गंभीर है. घटना के बाद पटना कॉलेज कैंपस में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों की मदद से घायल को पीएमसीएम में एडमिट करवाया. उपद्रव को देखते हुए पटना कॉलेज प्रबंधन से क्लास सस्पेंड कर दिया. इंडक्शन मीट भी बीच में ही खत्म कर दिया गया है. इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल कॉलेज में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कॉलेज में इंडक्शन मीट चल रह रहा था. इसी दौरान क्लास में बैठने के लेकर पटना कॉलेज कैंपस के दो हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. कुछ ही दोनों दोनों हॉस्टल के छात्र कॉलेज कैंपस में इकट्ठा हो गये. दोनों ओर से बमबाजी हुई. अचानक एक हॉस्टल के छात्रों ने गोलीबारी कर दी. इसमें जैक्सन हॉस्टल के एक छात्र को गोली लग गई. वहीं दूसरे छात्र को गोली छूते हुए निकल गई. घायल को तत्काल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर कॉलेज प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है. झड़प की सूचना पाकर कॉलेज परिसर पहुंची पुलिस भी आरोपित छात्रों की तलाश कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
पटना कॉलेज में छात्रों के बीच हिंसक झड़प कोई नयी घटना नहीं है. आये दिन परिसर में खूनी झड़प होती रहती है. एक दिन पूर्व ही बुधवार को कॉलेज के मैदान में खेलने के दौरान दो हॉस्टल के लड़कों के बीच विवाद हुआ था. इसमें दोनों ओर से मारपीट हुई थी. इसी बात को लेकर गुरुवार को दोनों हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गये. लाठी-डंडे के साथ कई राउंड फायरिंग और करीब आधा दर्जन बम दोनों तरफ से चले. घटना में जैक्सन हॉस्टल के छात्र समेत कई छात्र घायल हो गए हैं, जहां घायल छात्रों का इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा हैं. छात्रों का कहना है कि कॉलेज कैंपस में बाहर से क्लास करने स्टूडेंट दशहत में हैं. पटना कॉलेज में आए दिन इस तरह की घटनाएं होते रहती है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.
छात्रों के बीच आये दिन होनेवाली झड़प के कारण ही पटना कॉलेज के कैंपस में टीओपी थाना भी बना हुआ है, बावजूद इसके ऐसी घटनाएं यहां रुकने का नहीं लेती हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की टीम सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है. घटना में शामिल सभी छात्रों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन से बातचीत की जा रही है. कॉलेज प्रशासन हॉस्टल को खाली कराने पर भी विचार कर रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि अभी किसी भी छात्र की गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आयी है.
पटना विश्वविद्यालय असामाजिक तत्वों का अखाड़ा बनता रहा है. जनवरी में भी पटना कॉलेज का कैंपस काफी देर तक रण क्षेत्र में तब्दील रहा था. पटना कॉलेज में इससे पहले स्थापना दिवस समारोह के दौरान भारी बवाल हुआ था. छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई थी. इसके साथ ही छात्रों द्वारा बमबाजी करने की भी खबर आयी थी, लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो पायी थी. मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने हालात को काबू में किया था. मौके पर पहुंचे तत्कालीन डीएसपी अशोक सिंह ने बताया था कि छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई है, हालांकि उन्होंने बमबाजी की घटना से सीधे तौर पर इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हालात पर काबू कर लिया और कॉलेज में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई.