Gaya: जिले के गुरारू रेलवे स्टेशन के निकट रुकनपुर गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना में दोनों महिलाओं के शव क्षत-विक्षत हो गये. यह घटना मंगलवार की सुबह सात बजे हुई. बताया जाता है कि मृतक गुरारू थाना क्षेत्र के गुडरु गांव के धनंजय सिंह की पत्नी 65 वर्षीय सुनैना देवी व स्व सुबीन सिंह की पत्नी 60 वर्षीय रंजना देवी हैं. इस घटना में धनंजय सिंह बाल-बाल बच गये.
रिश्तेदार के घर गया शहर जा रहे थे लोग
दोनों महिलाएं व धनंजय सिंह अपने गांव से गुरारू स्टेशन से गया के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर गया शहर जा रहे थे. वह सभी पैदल रेलवे लाइन से गुरारू रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी बीच डाउन लाइन में मालगाड़ी आ गयी. इसी दौरान अप मेल लाइन में हावड़ा-मुंबई मेल आ रही थी. वे लोग नहीं देखे पाएं और रुकुनपुर गांव के समीप दोनों महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गयी. इससे दोनों महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी. वे दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए. दोनों महिलाओं के शव के टुकड़े को बटोरकर एकत्रित किया गया.
घटना के बाद गांव में मातम छाया
इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि वे सभी लोग हमेशा ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटो से ही गुरारू स्टेशन आते-जाते थे. उन्होंने ऑटो को अपने घर पर आने के लिए बोला था. लेकिन, ऑटो वाला देर से आने के लिए बोला. इस बीच वे सभी लोग घर से पैदल रेलवे लाइन के किनारे से निकल गये. इसी दौरान रुकुनपुर गांव के समीप डाउन लाइन में गाड़ी को देखकर पार कर रहे थे, तभी ट्रेन आ गयी.
पीड़ित परिवार से मिले विधायक
इस दर्दनाक हादस के बाद गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में आपके साथ हैं.
इसे भी पढ़ें:Bihar: एक प्रत्याशी ऐसा भी, नौकरी से हुए निलंबित, उपचुनाव में उतरे, फिर बन गए MLC