Bihar:पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से नवजात समेत दो महिलाओं की मौत, झाड़-फूंक कराने जा रही थी लखीसराय
Bihar: मोकामा-किऊल रेलखंड के बीच मनकट्ठा स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार कर रही एक ही परिवार की दो महिलाएं व एक दूधमुंहे बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
लखीसराय: मोकामा-किऊल रेलखंड के बीच मनकट्ठा स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार कर रही एक ही परिवार की दो महिलाएं व एक दूधमुंहे बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना के बाद किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. घटना सोमवार की दोपहर दो बजे के आसपास की है.
पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुआ हादसा
मृतक की पहचान हलसी थाना के खैरमा गांव निवासी रीझन मांझी की पत्नी सुगिया देवी(45), पुत्र वधू फुलेना देवी अपने नौ माह के पुत्र शिवम कुमार को लेकर रविवार को मनकट्ठा गांव के पास किसी मंदिर में पूजा पाठ व झाड़-फूंक के लिए गयी थी. रविवार को वह किसी रिश्तेदार के यहां ठहर गयी. सोमवार की सुबह 10 बजे वह ट्रेन पकड़ने के लिए मनकट्ठा स्टेशन आयी. रेलवे लाइन पार करने के दौरान डाउन से तेज रफ्तार से किऊल की और जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की चपेट में तीनों आ गयी. इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद इलाके में पसरा मातमी सन्नाटा
इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष कामेश्वर चौधरी ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि मृतक के पास मनकट्ठा से लखीसराय स्टेशन का टिकट भी बरामद किया गया है. परिजनों को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है.घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
मनकट्ठा रेलवे स्टेशन पर वर्षों से एफओबी निर्माण की हो रही मांग
मनकट्ठा रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज नहीं रहने से लोगों को मजबूरन रेलवे लाइन पार कर प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ता है. स्थानीय लोग वर्षों से ऊपरी पुल की मांग कर रहे हैं. लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि की उदासीन रवैया के कारण आज तक पुल का निर्माण नहीं हुआ. भाकपा लखीसराय के जिला कार्यकारिणी सदस्य सह अधिवक्ता रजनीश कुमार ने रेल प्रशासन से तत्काल मनकट्ठा स्टेशन पर ऊपरी पुल बनाने व मृतकों के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की.