12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पश्चिम चंपारण में ठनका गिरने से दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसी, अस्पताल में भर्ती

बिहार में मानसून सक्रिय है. ऐसे में कई जिलों में मौसम विभाग के द्वारा बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस बीच बताया जा रहा है कि पश्चिमी चंपारण के गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के बलुआ सरेह में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं.

बिहार में मानसून सक्रिय है. ऐसे में कई जिलों में मौसम विभाग के द्वारा बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस बीच बताया जा रहा है कि पश्चिमी चंपारण के गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के बलुआ सरेह में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. घटना के वक्त दोनों महिलाएं खेत में रोपनी का काम कर रही थी. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद अचानक तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और दोनों महिलाएं घायल हो गयी. इसके बाद, आसपास मौजूद लोग आनन-फानन में दोनों महिलाओं को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमरूजमा ने बताया कि दोनों महिलाएं ठनका की चपेट में आकर झुलस गई हैं. जिसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को बलुआ गांव के नथनी महतो की पत्नी निर्मला देवी 50 वर्ष और मनोज महतो की पत्नी मनीषा देवी 32 वर्ष धान की रोपनी के लिए मजदूरी करने जा रहीं थीं. अचानक हल्की बारिश होने लगी और आसमान में बहुत जोर की गर्जन हुई और आसमान से ठनका गिर गया. जिसकी चपेट में उक्त दोनों महिला मजदूर आ गईं और गंभीर रूप से जख्मी हो गई. दोनों महिलाओं के परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को रेफरल अस्पताल गौनाहा ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया.

Also Read: ‍विपक्षी एकता की बैठक के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, नाराज नहीं हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

बता दें कि बारिश होने से इलाके में खेती के कार्य में तेजी आयी है. किसान धान की रोपाई में जुटे हुए हैं. लेकिन अभी तक मात्र 30 फीसदी ही धान की रोपनी हो पाई है. वहीं किसान अभी भी आसमान निहार रहे हैं कि तेज बारिश हो तो खेती का कार्य आरंभ हो. बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग के द्वारा लगातार मोबाइल और एप पर अलर्ट जारी किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें