Chhapra: भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवकों को कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
Chhapra: छपरा में भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो युवकों को कार ने टक्कर मार दिया.
Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा फोरलेन के समीप कार व बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल दोनों युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया गांव निवासी रावण महतो का पुत्र सनिश कुमार व शौरू महतो का पुत्र बलराम कुमार बताये गये है.
शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे युवक
परिजनों ने बताया कि 24 नवंबर को घर में शादी है. दोनों युवक शादी का कार्ड बांटने के लिए सिवान अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी उमधा के समीप पहले से खड़ी मारुति कार वाले ने अचानक गाड़ी को मोड़ दिया, जिसके बाद दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. वहीं पीछे से आ रही मुफस्सिल थाना की गश्ती पुलिस के पदाधिकारी चंद्रभान की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार ने नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया.
उमधा फोरलेन शुरू से ही रहा है दुर्घटना का केंद्र
सूचना मिलने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंच घायलों की स्थिति को देखते हुए रोना-पीटना शुरू कर दिया. विदित हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले उमधा फोरलेन शुरू से ही दुर्घटना का केंद्र रहा है. आये दिन इस मुख्य मार्ग पर दुर्घटना होते रहती है. उमधा गांव के समीप ही फोरलेन से होकर छपरा बनियापुर मार्ग गुजरता है, जिसके कारण यहां प्रायः दुर्घटना होती रहती है.
इसे भी पढ़ें: Kaimur: रात में हुई सगाई, सुबह उठी युवक की अर्थी