जून तक पूरी होगी उदाकिशुनगंज-भटगामा सड़क, मजबूत होगी मधेपुरा और भागलपुर के बीच रोड कनेक्टिविटी

यह सड़क नेपाल सीमा पर मौजूद उदाकिशुनगंज-भटगामा (एनएच-91) को नवगछिया, भागलपुर और झारखंड सीमा पर स्थित हंसडीहा से जोड़ेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2021 7:29 AM

पटना. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने लगभग 234 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 29.48 किमी पथांश लंबाई वाली उदाकिशुनगंज-भटगामा सड़क का निर्माण इस साल जून तक पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके बनने से मधेपुरा और भागलपुर के बीच सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

उन्होंने सड़क निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने बुधवार को बताया कि एसएच-58 का उदाकिशुनगंज-चौसा-भटगामा रोड मधेपुरा जिलांतर्गत एसएच-91 को कनेक्टिविटी देगा.

यह सड़क चौसा, लौवालगाम होते हुए एनएच-106 और एसएच-91 को कनेक्ट कर चौसा-लौवालगाम होते हुए कोसी नदी पर बने विजय घाट पुल के उत्तरी पहुंच सड़क भटगामा तक जाती है.

यह सड़क नेपाल सीमा पर मौजूद उदाकिशुनगंज-भटगामा (एनएच-91) को नवगछिया, भागलपुर और झारखंड सीमा पर स्थित हंसडीहा से जोड़ेगी.

बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड की सड़क निर्माण योजनाओं की समीक्षा बैठक मेें बताया गया कि वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है. अब इसकी चौड़ाई 10 मीटर की हो जायेगी.

इस सड़क में आठ छोटे पुल, 12 बाॅक्स पुलिया व 25 ह्यूम पाइप पुलिया बनेंगे. मंगल पांडेय ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से राज्य के दक्षिणी जिलों से उदाकिशुनगंज तक यात्रा करने में एक घंटा कम समय लगेगा.

इनमें भागलपुर, बांका, जमुई और उत्तर बिहार का मधेपुरा, सहरसा, सुपौल व मधुबनी जिलों से यात्रा की जा सकेगी. इसके साथ ही इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से नवनिर्मित भागलपुर जिले में विजय घाट पुल की उपयोगिता अधिक बढ़ जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version