BPSC Success Story: सीतामढ़ी के लाल का कमाल, हिंदी मीडियम से क्रैक किया बीपीएससी एग्जाम  

BPSC Success Story: सीतामढ़ी जिले के उज्ज्वल कुमार ने बीपीएससी 69 वीं परीक्षा हिंदी माध्यम से टॉप की.

By Prashant Tiwari | December 23, 2024 6:32 PM

BPSC Success Story: सीतामढ़ी जिले के रहने वाले उज्ज्वल ने वो कर दिखाया है जो हिंदी माध्यम से पढ़ाई कर रहे बहुत सारे बच्चों का सपना होता है. दरअसल, उज्ज्वल ने बीपीएससी 69 वीं परीक्षा हिंदी भाषा से पास की. इतना ही नहीं उन्होंने पूरे राज्य में टॉप किया. अपनी सफलता पर बात करते हुए उज्ज्वल कुमार ने बताया कि पहले एक ट्रेंड बन गया था कि अंग्रेजी माध्यम से ही सिविल सेवा की परीक्षा को क्रैक किया जा सकता है. लेकिन मैंने ये साबित किया की अगर मेहनत किया जाए तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. 

सीतामढ़ी के रहने वाले हैं उज्जवल 

बीपीएससी 69 वीं परीक्षा के टॉपर उज्जवल कुमार सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी  ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई हिंदी माध्यम से की. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरु कर दी. जब उन्होंने अपनी तैयारी शुरू की तो उन्हें शुरुआती दिनों में भाषा को लेकर थोड़ी परेशानी जरूर हुई. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और बीपीएससी की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ना सिर्फ हिंदी भाषा से परीक्षा दी, बल्कि पूरे राज्य में टॉप किया. 

उज्जवल-कुमार

क्या है सफलता का मंत्र?

उज्ज्वल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए  छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि आप जिस माध्यम में सहज हैं, उसी माध्यम को चुनिए, तो सफलता जरूर मिलेगी. बीपीएससी मेंस में जीएस 1, जीएस 2 और निबंध के तीन पेपर होते हैं, जिसमें हिस्ट्री और आर्ट एंड कल्चर वाले पेपर के लिए उन्होंने एनसीआरटी की बुक पढ़ें, जबकि मॉर्डन हिस्ट्री के लिए स्पेक्ट्रम की बुक को पढ़े. वहीं दूसरे सेक्शन करंट अफेयर्स के लिए किताबों को बदल-बदलकर पढ़ाई करिए.  

न्यूज पेपर जरूर पढ़ें छात्र

प्रतियोगी छात्रों को उज्जवल ने सलाह दिया कि किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को न्यूज पेपर को पढ़ना भी काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि अलग-अलग अखबार के अलग-अलग व्यूज होते हैं, जो तैयारी में बहुत मददगार साबित होता है. उनकी तैयारी में अधिकतर सेल्फ स्टडी शामिल है और कुछ यू-ट्यूब के फ्री संसाधन का इस्तेमाल भी उन्होंने किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तैयारी के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखें

सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को टिप्स देते हुए उज्ज्वल ने कहा कि सबसे पहले अभ्यर्थी अपना आत्मविश्वास बनाकर रखें, क्योंकि पढ़ाई के समय कई तरह के अप-डाउन आते रहते हैं, जिस कारण निराशा और हताशा भी होती है. इससे बचने में आत्मविश्वास और धैर्य मदद करता है. सबसे पहले आप यह सोचे कि आपने इस परीक्षा की तैयारी किस कारण से शुरू किया था और जिस कारण से शुरू किया था, उस कारण से खत्म करना चाहते तैयारी में खास ख्याल रखें कि कम संसाधन और रिवीजन अधिक हो, तभी सफलता मिलेगी. 

इसे भी पढ़ें:BPSC के अभ्यर्थियों का ऐलान, 4 जनवरी को पटना में नहीं होने देंगे एग्जाम  

Exit mobile version