सुबोध कुमार नंदन, पटना
वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख और महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन मिलेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रसोई गैस कनेक्शन जारी करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाइ) के विस्तार को मंजूरी दे दी है. 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रावधान से पीएमयूवाइ लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जायेगी. सार्वजनिक तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें, तो उज्ज्वला योजना के तहत अगले तीन सालों में बिहार की लगभग 15-18 लाख से अधिक महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन मिलेगा.
मिली जानकारी के अनुसार सूबे में लगभग 86 फीसदी लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन पहुंच चुका है. सूत्रों की मानें, तो सूबे का आंकड़ा पेट्राेलियम मंत्रालय को भेजा जा चुका है. संभवत: अगले सप्ताह तक किस राज्य को कितना एलपीजी कनेक्शन मिलेगा, इस पर मुहर लग जायेगी. नये कनेक्शन में ग्रामीण क्षेत्र के सुदूर इलाकों की महिलाओं को फोकस किया जायेगा. उज्ज्वला योजना के तहत 2016 से लेकर वर्ष 2022-23 तक 107.35 लाख महिलाओं के बीच सूबे में तीनों सार्वजनिक कंपनियों के एलपीजी कनेक्शन दिये जा चुके हैं. इनमें इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के 43.70 लाख, भारत पेट्रोलियम 28.86 लाख और एचपीसीएल के 34.79 लाख ग्राहक हैं. वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बीच उज्ज्वला योजना के तहत एक भी एलपीजी कनेक्शन नहीं जारी किया गया.
वर्ष 2016- 17 : 23.87 लाख
वर्ष 2017- 18 : 24.19 लाख
वर्ष 2018- 19 : 29.40 लाख
वर्ष 2019- 20 : 7. 48
वर्ष 2020-21 : 00.00
वर्ष 2021-22 : 15. 97 लाख
वर्ष 2022-23 : 6.44 लाख
वर्ष 2023- 24 (अप्रैल से अगस्त तक) : 00.00
(ये आंकड़े तीनों सार्वजनिक कंपनियों के हैं)
पूर्वी चंपारण – 605425
पूर्णिया – 538028
पश्चिम चंपारण – 501406
मधुबनी – 483339
दरभंगा- 463474
शेखपुरा – 72967
लखीसराय – 75510
अरवल – 76158
जहानाबाद – 77510
बक्सर – 102377
(ये आंकड़े तीनों सार्वजनिक कंपनियों के हैं)