19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमेश कुशवाहा ने धोखेबाज कहकर उपेंद्र कुशवाहा से इस्तीफा मांगा, बोली भाजपा- उनका स्वागत है

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में उमेश कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी काफी मजबूत है. इस वर्ष जदयू के अब तक 75 लाख सदस्य बनाये गये हैं. पार्टी लगातार मजबूत हो रही है.

पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा को धोखेबाज कहते हुए इस्तीफा मांगा है. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में उमेश कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी काफी मजबूत है. इस वर्ष जदयू के अब तक 75 लाख सदस्य बनाये गये हैं. पार्टी लगातार मजबूत हो रही है.

पार्टी को कमजोर करने का काम किया

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा का नाम लिये बिना कहा है कि संगठन को मजबूत करने की बात करने वाले हिस्सेदारी मांग रहे हैं. वे बतायें कि पार्टी के लिए क्या किया है. पार्टी का 50 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए रसीद ले गये, लेकिन सदस्यता दिलाने संबंधी कोई सूचना अब तक कार्यालय में नहीं बताया. जब से पार्टी में आये हैं, पार्टी को कमजोर करने का काम किया है. उनके आने या उनके जाने से पार्टी पर कोई फर्क न पड़ा है और न पड़नेवाला है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनके पार्टी में रहने से पार्टी को फायदा से अधिक नुकसान ही हो रहा है.

कोई दिक्कत है तो त्यागपत्र दे दें

उनको सोचना चाहिए कि मुख्यमंत्री ने उन्हें विरोधी दल का नेता बनाया, राज्यसभा और विधान परिषद में भेजा, दल के संसदीय दल का नेता बनाया, उनके बारे में ऐसी बात करते हैं. हमको तो ताज्जुब लगता है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहां से कहां पहुंचा दिया. वो आज किस मुंह से सवाल उठा रहे हैं. थोड़ी सी भी शर्म है तो इस्तीफा दे दें. उमेश कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जब पार्टी का विलय कर दिया तो फिर एक संगठन के नाम पर कोई संगठन चलाने का क्या मतलब? जिस व्यक्ति ने लगातार नीतीश कुमार को धोखा दिया, वो आज पार्टी हित की बात कर रहे हैं. किस मुंह से वो ऐसा कर रहे हैं. उन्हें कोई दिक्कत है तो त्यागपत्र दे दें.

भाजपा ने ईशारों में किया स्वागत

इधर, इस विवाद को लेकर भाजपा भी सक्रिय है. उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा की ओर से सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं. शुक्रवार को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने बिना नाम लिये कहा कि जिन लोगों ने बिहार को जंगलराज से मुक्त करने की लड़ाई लड़ी है भाजपा में उसका हमेशा स्वागत है. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के लगाए आरोपों पर नीतीश कुमार जवाब देने से भाग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें