उमेश कुशवाहा ने बनायी जंबोजेट प्रदेश कमेटी, 251 नेता बने JDU के पदाधिकारी, ज्यादातर पुराने चेहरे
जनता दल यूनाइटेड ने मंगलवार को अपनी राष्ट्रीय कमेटी का गठन करने के बाद बिहार प्रदेश कमेटी का भी गठन कर दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को नयी कमेटी का ऐलान किया. जदयू की प्रदेश कमेटी में ज्यादातर पुराने चेहरों को ही जगह दी गयी है.
पटना. जनता दल यूनाइटेड ने मंगलवार को अपनी राष्ट्रीय कमेटी का गठन करने के बाद बिहार प्रदेश कमेटी का भी गठन कर दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को नयी कमेटी का ऐलान किया. जदयू की प्रदेश कमेटी में ज्यादातर पुराने चेहरों को ही जगह दी गयी है. पार्टी की नयी प्रदेश कमेटी में एडजस्टमेंट का खेल हुआ है. पार्टी को जिस किसी नेता के नाराज होने का डर था, उसे प्रदेश कमेटी में पदाधिकारी बना दिया गया.
जदयू ने प्रदेश में 20 उपाध्यक्ष बनायेजदयू ने प्रदेश के 20 उपाध्यक्ष बनाये हैं. इसके आलावा 105 महासचिव बनाये गये हैं. 114 नेताओं को प्रदेश सचिव बनाया गया है. वहीं 11 नेताओं को पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है. इसके साथ ही पहले से ही कोषाध्यक्ष का काम देख रहे नीतीश कुमार के पुराने मित्र ललन सर्राफ को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपनी टीम का ऐलान किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की है, जिसमें पार्टी उपाध्यक्ष समेत 22 महासचिव, 7 सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम का ऐलान किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पदाधिकारियों की नामवार सूची जारी की है. सबसे ज्यादा चौंकानेवाला नाम रहा केसी त्यागी का, जिनकी छुट्टी कर दी गई है. जो पार्टी के प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता थे. उनका नाम इस लिस्ट में नहीं है.
मंगनी लाल मंडल बने जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्षमंगनी लाल मंडल को जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. नयी कमेटी में 22 नेताओं को महासचिव बनाया गया है। जिसमेंरामनाथ ठाकुर,अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी , आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन, राजकुमार शर्माशामिल हैं. वहीं पूर्व विधायक राजीव रंजन को दोहरी जिम्मेदारी दी गई है. जनरल सेक्रेटरी के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया गया है. वहीं धनंजय सिंह यूपी के पूर्व सांसद को भी महासचिव बनाया गया. कमर आलम, हरीश चंद्र पाटिल, अशफाक अहमद, इंजीनियर सुनील, हर्षवर्धन और राज सिंह मान को भी महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है.