Loading election data...

Umesh Pal hatyakand: शूटरों ने बिहार में बाहुबली नेता के यहां ली शरण, यूपी STF ने डेरा डाला, फिर क्या हुआ

Umesh Pal hatyakand : उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी घटना के खुलासे के करीब पहुंच गयी है. पूरे देश में चर्चा में रही इस वारदात की लगभग सभी कड़ियां जुड़ गयी हैं. पुलिस बस फरार शूटरों की गिरफ्तारी के लिये बिहार में छापेमारी कर रही है.

By अनुज शर्मा | March 23, 2023 6:10 AM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) की एक यूनिट बिहार में डेरा डाले हुए है. उमेशपाल की हत्या के बाद शूटर उस्मान, बमबाज गुड्डू मुस्लिम आदि बिहार जाकर छिप गये थे. वहां एक राजनीतिक दल के बाहुबली नेता ने उनको संरक्षण और शरण दी थी. बिहार के इस नेता के यहां तीन दिन तक रुके थे. एसटीएफ की टीम वहां पहुंच गयी थी लेकिन शूटर फरार हो गये. बिहार में ही कहीं ठिकाना बनाये हुए हैं. यूपी एसटीएफ अभी भी उनकी तलाश बिहार में कर रही है. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल पांच शूटर अभी भरी फरार हैं.

पुलिस तीन को उठाया, नफीस बिरयानी और रुकसार ने उगले राज

प्रयागराज पुलिस ने बुधवार को धूमनगंज इलाके से अतीक के तीन करीबियों को उठाया है. तीनों को गोपनीय जगह पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिये गये नफीस बिरयानी और रुकसार को आमने- सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है.दोनों ने पुलिस को उमेशपाल हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारी दी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक की पूछताछ में पूरी वारदात में जो कड़ियां छूट रही थीं वह मिल गयी हैं. उमेश पाल और उसके सुरक्षा कर्मियों की हत्या में जिस क्रेटा कार का प्रयोग किया गया था वह रुकसार की थी. नफीस बिरयानी अतीक अहमद का करीब है. माफिया के कई काले धंधों का सहभागी और राजदार है.

Also Read:
पुलिस ने खोद डाला अतीक अहमद का ‘ कमांड सेंटर ‘, दफ्तर में हथियारों का जखीरा- कैश बरामद, सर्च आपरेशन

जिस पिस्टल से असद ने गोली मारी उसकी मैगजीन बरामद

उमेश पर असद ने जिस यूएस मेड कोल्ट पिस्टल से गोली चलायी थी पुलिस ने उसकी मैगजीन बरामद कर ली है. असद के करीबी सोनू की गिरफ्तारी के बाद निशानदेही पर एक राइफल और अन्य हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि इस राइफल का प्रयोग भी वारदात में किया गया है. यूएस मेड की कोल्ट पिस्टल की कीमत करीब चार लाख रुपये बतायी जा रही है. वहीं धूमनगंज चकिया स्थित अतीक अहमद के दफ्तर से गिरफ्तार किया गया था.पुलिस ने मंगलवार को उमेशपाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के कमांड सेंटर प्रयागराज स्थित उसके कार्यालय को खोदकर 10 अवैध हथियार, और 72 लाख से अधिक की धनराशि बरामद की थी.

नैनी जेल भेजे गये अतीक के पांचों मददगार

कोर्ट ने बुधवार को पांच अभियुक्त कसारी मसारी का कैश अहमद,चकिया का नियाज, कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा का राकेश उर्फ लाला, जयंतीपुर सुलेमराय कर मोहम्मद सजर, कर्नलगंज के अरशद कटरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पांचों अभियुक्तों को बुधवार की शाम नैनी की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. सभी पांच अभियुक्तों को धूमनगंज के सूबेदार गंज स्टेशन और जयरामपुर पटपर से पकड़ा था. सवा दो लाख रुपये और छह मोबाइल बरामद हुए थे.

Next Article

Exit mobile version