22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा: हैवान बन गये मामा-मामी, छह लाख रुपये के लिए भांजी की हत्या, नमक डाल शव दफनाया

उक्त युवती के शव की पहचान खुशी कुमारी के रूप में की गयी है. युवती का शव भटौरा गांव निवासी विश्वनाथ महतो की नतनी है. माता - पिता की मृत्यु के उपरांत वह अपने नाना के घर भटौरा में रह रही थी. वही कुछ ग्रामीण बता रहे थे युवती काफी अच्छे स्वभाव व सभ्य व्यवहार की थी.

छपरा. तरैया थाना क्षेत्र के भटौरा गांव अपने ननिहाल में रह रही युवती की हत्या कर सरेया चंवर में दफनाये गये शव को पुलिस ने मिट्टी खोद कर बाहर निकाला है. उक्त युवती के शव की पहचान खुशी कुमारी के रूप में की गयी है. युवती का शव भटौरा गांव निवासी विश्वनाथ महतो की नतनी है. माता – पिता की मृत्यु के उपरांत वह अपने नाना के घर भटौरा में रह रही थी. वही कुछ ग्रामीण बता रहे थे युवती काफी अच्छे स्वभाव व सभ्य व्यवहार की थी.

ननिहाल के सभी सदस्य फरार

घटना के बाद मृतका के ननिहाल के सभी सदस्य फरार बताये जा रहे हैं. ग्रामीण बता रहे थे कि मृतका के बैंक खाते में लगभग छह लाख रुपये जमा है. उसके माता – पिता उसकी शादी के लिए बैंक में जमा करा दिये थे. उस पैसे पर मामा-मामी की नजर थी. लोगों को आशंका है कि उसके ननिहाल के लोग ही उसकी हत्या कर शव को चंवर में गढ़ा खोद कर दफना दिये हैं. ग्रामीणों द्वारा हत्या की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मिट्टी खोद कर शव को बाहर निकला. शव को पुलिस थाने लेकर पहुंच कर जांच कर रही है.

Also Read: बिहार में अब सरपंच नहीं बना पायेंगे आपकी वंशावली, जानें सरकार ने किस विभाग के अधिकारियों को सौंपा जिम्मा

शव को दफना रहे थे, तभी गांव के किसी शख्स ने देख लिया

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का दावा है कि मामा-मामी ने अपनी ही भगनी को मौत के घाट उतार दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने लड़की के शव को बोरे में बंद कर उसमें नमक डालकर शव को दफन कर दिया. हालांकि पुलिस ने जमीन खोदकर मृतक लड़की के शव को बरामद कर लिया. दोनों जब शव को दफना रहे थे, तभी गांव के किसी शख्स ने देख लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और शव को जमीन खोदकर निकाल लिया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार मृतका के ननिहाल के लोगों की गिरफ्तारी के लिए छोपमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें