भतीजे के समर्थन में सामने आये चाचा पारस, कहा- एलजेपी चिराग के नेतृत्व में है एकजुट
कुछ पार्टी विरोधी तत्वों द्वारा पार्टी के सांसदों में टूट की भ्रामक खबर फैलायी जा रही है.
पटना. लोजपा के सांसद पशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को कहा कि लोजपा चिराग पासवान के नेतृत्व में एकजुट है. कुछ पार्टी विरोधी तत्वों द्वारा पार्टी के सांसदों में टूट की भ्रामक खबर फैलायी जा रही है. इसका मैं खंडन करता हूं. वहीं, लोजपा के पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह को पार्टी से छह वर्षों के लिए निकाल दिया गया है.
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार प्रदेश के अध्यक्ष प्रिंस राज ने पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त होने तथा अनुशासनहीनता के कारण पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह को तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
केशव सिंह ने लोजपा में फूट की संभावना जाहिर करते हुए चिराग पासवान से इस्तीफे की मांग की थी.
उधर पार्टी के नेता अशरफ अंसारी ने लोजपा में टूट खबर को विरोधियों की तरफ से प्लांटेड बताते हुए कहा है कि उनकी पार्टी मजबूत थी और हमेशा मजबूत रहेगी.
इसके पहले एलजेपी नेता केशव सिंह ने यह दावा किया था कि पार्टी में जल्द ही बड़ी टूट होने वाली है. केशव सिंह ने चिराग पासवान के फैसलों पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
हालांकि लोजपा ने पहले ही प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया है. दो दिन पहले ही लोजपा प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी की प्रदेश कमेटी समेत सभी जिलों की इकाई और प्रकोष्ठों को भंग कर दिया गया था. चिराग पासवान ने दो महीने के अंदर नई कमिटियां गठित करने का भी एलान किया था.
Posted by Ashish Jha