Loading election data...

जमीन बंटवारे के विवाद में चाचा ने भतीजी को मारी गोली, चाचा पुलिस के हवाले

बिहार में भूमि विवाद के हिंसक होने का एक और मामला सामने आया है. राजधानी पटना में रविवार को भूमि विवाद में एक चाचा ने अपनी भतीती को गोली मार दी. इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घायल भतीजी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2022 8:21 PM

पटना. बिहार में भूमि विवाद के हिंसक होने का एक और मामला सामने आया है. राजधानी पटना में रविवार को भूमि विवाद में एक चाचा ने अपनी भतीती को गोली मार दी. इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घायल भतीजी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपित चाचा को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र की हैं.

बाल बाल बची जान 

जानकारी के अनुसार रविवार को जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ. विवाद बढ़ते बढ़ते झड़प में बदल गया और झड़प जल्द ही हिंसक रूप ले लिया. इसी बीच चाचा ने बंदूक निकाली और अपनी 18 साल की भतीजी गुड़िया को गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवती मौके पर ही गिर पड़ी. जिसके बाद परिजन उसे एनएमसीएच ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. फिलहाल अभी युवती खतरे से बाहर है.

गोली मारने के बाद भागने लगा चाचा

भतीजी को गोली मारने के बाद आरोपी चाचा सुरेंद्र राय मौके से भागने लगा, तो वहां मौजूद लोगों ने उसे धड़ दबोचा. लोगों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के पहुंचते ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के पास से दो देसी कट्टा, एक मैगजीन, एक खोखा और 6 कारतूस बरामद किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी है. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

जमीन के बंटवारे को लेकर था पुराना विवाद

पुलिस ने बताया कि पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र में सकलदेव राय और सुरेंद्र राय दोनों भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था. रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि यह हिंसक रूप ले लिया. अपने भाई सकलदेव राय की बातों से गुस्साएं सुरेंद्र राय ने जेब से देसी कट्टा निकाला और भतीजी को गोली मार दी. भतीजी पर गोली चलाने के बाद सुरेंद्र राय भागने लगा जिसे वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version