आरा में सड़क किनारे पेशाब कर रहे किसान को रौंदते हुए चली गयी बेकाबू कार, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Biahr news: आरा के आयर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव के पास बुधवार की शाम को एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे पेशाब कर रहे व्यक्ति को रौंद दिया. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2022 2:29 AM
an image

Bihar news: आरा के आयर थाना क्षेत्र के बौलीपुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम बेलगाम कार द्वारा एक किसान को रौंद दिया गया. तेज रफ्तार कार उनको करीब तीन मीटर तक घसीटती चली गयी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. मृत किसान आयर थाना क्षेत्र के असुधन गांव वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. शिधारी सिंह के 55 वर्षीय पुत्र लाल भूखन सिंह थे.

पोती की शादी तय कर लौट रहे थे घर

घटना के संबंध में भतीजे राज कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा सहित अन्य लोगों के साथ अपनी बेटी की शादी का दिन तय करने के लिए बिहिया थाना क्षेत्र के दीघापुर गांव गया था. बुधवार की शाम सभी ऑटो से गांव लौट रहे थे. इस बीच बौलीपुर गांव के समीप उसके चाचा भूखन सिंह ऑटो से उतर लघुशंका करने गए थे. उसके बाद वापस ऑटो पर चढ़ने के लिए सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान बेलगाम कार उनको घसीटती चली गयी.

कार में फंसकर घसीटता रहा शव

घटना के बाद कार तेज रफ्तार से भागने लगी. इस वजह से कार के बंपर में फंसकर डेड बॉडी लगभग तीन मीटर तक घसीटता चला गया. ऑटो से उस कार का पीछा भी किया गया. लेकिन कार पकड़ में नहीं आ सकी. घटना के बाद घायल को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने लाल भूखन सिंह को मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल पहुंची पुलिस ने ली घटना की जानकारी

इधर, सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि किसान अपने चार भाई और दो बहन में सबसे छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी इंद्रा देवी, पुत्री गीता कुमारी, बबिता कुमारी पुत्र उपेंद्र सिंह और अरविंद कुमार है. घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है. पत्नी इंद्रा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version