रणजीत सिंह, बिहारशरीफ. जिले में विधि व्यवस्था पूरी तरह से हाशिये पर आ खड़ी हुई है. रात के अंधेरे व सन्नाटे की छोड़िये, दिन के उजाले में ही दिल दहलाने वाली घटनाएं हो रही है. कहीं पेशेवर तो कहीं नौसिखिये बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों में कानून का भय नहीं रह गया है. लोग पुलिस की दिवा व रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं.
ऐसे में लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. बीते दस दिन पर ही नजर डालें तो इस दौरान तीन डबल मर्डर से लोग सकते में हैं. इस दौरान एक महिला समेत कुल छह लोग जान गंवा चुके हैं. बात सीधी करें तो इसमें से एक को ठोक दिया गया है. एक की पीट-पीटकर व चार अन्य लोगों की नृशंस तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. यह घटनाएं जिले के बिंद, सारे एवं थरथरी थाना एरिया में हुई है.
हाल के दिनों में कुछ बदमाश किशोर अपराध की राह पर बढ़ रहे हैं. ताजा मामला बिंद थाना के कुशहर गांव के पास दो सहोदर भाइयों की हत्या में आरोपित व गिरफ्तार दो बदमाश किशोर बताये गये. पुलिस ने इसलिये इन दोनों के नाम व ठिकाने का खुलासा नहीं किया. सभ्य व आदर्श समाज के निर्माण के लिये किशोरों का अपराध की राह पर चलना अच्छी बात नहीं. यह चिंता का भी विषय है.
बिंद थाना के कुशहर गांव के पास 30 जनवरी की सुबह दो सहोदर भाइयों की गला रेतकर नृशंस हत्या हुई. 31 जनवरी की अहले सुबह पुलिस ने शवों को किया बरामद. मृतकों में बिंद थाना के रसलपुर गांव निवासी बिजेंद्र पासवान के पुत्र अजय कुमार उर्फ भोला व रणजीत पासवान उर्फ टिटू थे. घटना का कारण पूर्व की रंजिश व मामूली विवाद बताया गया.
थरथरी थाना के रूपन बिगहा गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला व उसके प्रेमी की फावड़ा से काटकर हत्या कर दी. गत 10 फरवरी की अहले सुबह पुलिस ने दोनों का शव गांव में एक कमरे से बरामद किया. मृतकों में हिलसा थाना के धरमपुर गांव निवासी निशांत कुमार उर्फ छोटू व थरथरी थाना के रूपन बिगहा गांव निवासी सबलू प्रसाद की पत्नी रेखा कुमारी थी. मृतका निशांत की प्रेमिका बतायी गयी. घटना के पीछे अवैध संबंध की बात बतायी गयी.
सारे थाना के हरगावां गांव में गत 11 फरवरी की सुबह दो लोगों की बदमाशों ने हत्या कर दी. इसमें छोटे यादव की सीने में गोली मारकर जबकि रामोतार यादव की पीटकर हत्या कर दी गयी. दोनों मृतक हरगावां गांव के रहने वाले थे. इस घटना में जमीन विवाद की बात सामने आयी.
Posted by Ashish Jha