सुपौल में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, महिला समेत दो की मौत, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल
Bihar news: सुपौल में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में महिला समेत दो की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर ....
Supaul: बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ताजा मामला सुपौल जिले का है. यहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि एक सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल है. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला गांव के पास की है.
घायल बच्ची को सुपौल रेफर किया
जानाकरी के मुताबिक बघला कचहरी के समीप त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य मार्ग में मंगलवार की शाम एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी. हादसे में बाइक पर सवार महिला समेत एक अन्य की मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर ही सवार एक सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्ची को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ऐसे हुआ हादसा
मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया गोठ निवासी 52 वर्षीय अजीत कुमार व उसकी दादी रसुकिया देवी के रूप में हुई है. वहीं, घायल बच्ची की पहचान अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है. हादसा मंगलवार की देर शाम को त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य सड़क मार्ग पर बघला कचहरी के पास हुई थी. जानकारी के मुताबिक त्रिवेणीगंज की ओर से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी. इसी दौरान ट्रक ने बघला कचहरी के पास बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया.
शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
हादसे के बाद चालक ट्रक को बीच सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. जबकि घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां बच्ची का उपचार जारी है. हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. फरार चालक के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.