Muzaffarpur: रजला कट प्वाइंट के पास बेकाबू वाहन ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
Bihar news: फकुली ओपी के रजला कट प्वाइंट पर अनियंत्रीत वाहन ने बाइक सवार को कुचल डाला. गुरुवार की रात हुए इस हादसे में तुर्की ओपी के बरकुरवा निवासी युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मुजफ्फरपुर: फोरलेन पर फकुली ओपी के रजला कट प्वाइंट पर अनियंत्रीत वाहन ने बाइक सवार को कुचल डाला. गुरुवार की रात हुए इस हादसे में तुर्की ओपी के बरकुरवा निवासी विनोद राम के पुत्र रवि कुमार (22) की मौके पर मौत हो गयी. सूचना पर ओपी की पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. रवि के शव को देख परिजन दहाड़ मार रोने लगे.
परिजन को समझा बुझाकर पुलिस ने कराया शांत
पुलिस ने किसी तरह परिजन को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम में भेजा. शुक्रवार की दोपहर शव पोस्टमार्टम से उसके बरकुरवा स्थित घर पहुंचा. एक बार फिर शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया.
पत्नी अंजलि कुमारी पति के शव से लिपट बेहोश होने लगी. आसपास की महिलाएं उसे समझाने की कोशिश करती रही लेकिन आंख खुलते ही अंजली विलाप करने लगती. अंजली के कारुणिक चीख पुकार से मौजूद भीड़ की आंखें नम हो गई. मां रेणु देवी का भी रो रोकर बुरा हाल था. पिता भी बदहवास दिख रहे थे. रवि गायक होने के साथ इंस्ट्रूमेंट भी बजाता था.
हनुमान अराधना कराकर बाइक से घर लौट रहा था रवि
बताया जाता है कि रवि वैशाली के तरफ से हनुमान अराधना कराकर बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच पीछे से आ रहे अनियंत्रित वाहन बाइक में ठोकर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. रवि के शव आने की जानकारी पहुंचे पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा, नवीन कुमार, पूर्व मुखिया उदय चौधरी, अमरेश कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. पूर्व मंत्री ने जिला परिवहन अधिकारी को फोन कर आपदा की राशि देने की मांग की है.