सुबोध कुमार नंदन, पटना. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने आम लोगों की जिंदगी बदल कर रख दी है. कई तरह की पाबंदियों में जीना, बाहर कम निकलना और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सहित कई चीजें बदली हैं. ऊपर से महंगाई की मार ने भी आम लोगों को बेहाल कर दिया है. सबसे अधिक इजाफा दाल और खाद्य तेल के दाम में देखने को मिल रहा है.
खाद्य तेल के दाम में एक साल में 80 रुपये प्रति लीटर से अधिक का इजाफा हो चुका है. इस वक्त सरसों तेल 170 रुपये से लेकर 215 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, रिफाइन तेल के दाम 160 से 200 रुपये प्रति लीटर हैं. दाल के भाव में 30 रुपये प्रति किलो तक इजाफा हो चुका है. अरहर दाल 120 और काबुली चना 80 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 120 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
कारोबारियों की मानें तो लॉकडाउन के कारण सामान्य परिवहन प्रभावित होने से माल की मांग के अनुपात में सप्लाई कम होने से किराना सामान के दाम बढ़े हैं. इसका सबसे बड़ा कारण डीजल के दाम का बढ़ना है. इससे एक क्विंटल पर 10 से 15 रुपये तक भाड़ा बढ़ चुका है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक साल में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. डीजल के दाम में इजाफे का असर माल भाड़े पर सीधा पड़ रहा है. पिछले साल 20 मई को डीजल 68.82 रुपये प्रति लीटर था, जो आज 88.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यानी साल भर में डीजल पर लगभग 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है.
कोरोना महामारी के बीच रसोई गैस की कीमत भी बढ़ती रही है. मई 2020 में घरेलु गैस सिलिंडर की कीमत 621.5 रुपये थी, जो अब बढ़कर 907.50 रुपये पर जा पहुंया है. इस पर सब्सिडी केवल 79 रुपये आ रही है.
इस लॉकडाउन की खास बात यह है कि दुकानों के खोलने और बंद होने के बीच काफी कम समय मिलने के कारण मोल-जोल की कोई गुंजाइश नहीं रहती है. दुकानदार ने जो बोल दिया, वही भाव. ग्राहक भी तत्काल पेमेंट कर चलते बनते हैं.
डीजल-पेट्रोल भी महंगे
-
मई 2020 मई 2021
-
पेट्रोल 76.25 95.11
-
डीजल 68.82 88.81
रसोई गैस के दाम
-
मई 2020 621.50
-
मई 2021 907.50
खाद्यान्न मई 2020 मई 2021
-
चना दाल 70 85
-
अरहर दाल 90 120
-
मूंग दाल 110 120
-
उड़द दाल 110 130
-
मसूर दाल 65 90
-
आटा खुला 28 25
-
काबुली चना 80 120
-
चना 65 75
-
चाय पत्ती 250-300 320- 400
-
सरसों तेल 90-95 170-215 प्रति लीटर
-
रिफाइन 90- 95 160- 200 प्रति लीटर
बिहार राज्य खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने बताया कि दाल और खाद्य तेल के दाम में पिछले एक साल में काफी इजाफा दर्ज किया गया है. खासकर तेल के दाम तो आसमान छू रहे हैं. इससे सेल पर भी असर पड़ा है. लॉकडाउन के कारण दुकान काफी कम समय तक खुली रहती है. इस वक्त होम डिलिवरी के लिए स्टाफ को अतिरिक्त वेतन देना पड़ा रहा है.
Posted by Ashish Jha