Loading election data...

छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन में मारी टक्कर, होमगार्ड जवान की मौके पर मौत

इस सड़क हादसे में होमगार्ड के एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य जवान बुरी तरह से घायल हो गये. यह घटना गरखा थाना क्षेत्र के जासो सती पोखरा के पास हुई. होमगार्ड जवान के शव को सदर अस्पताल में रखवाया गया है. वहीं, घायल जवान का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 3:37 PM

छपरा. सारण जिले में तेज रफ्तार ने आज एक होमगार्ड जवान की जान ले ली. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने शुक्रवार को पुलिस की गस्ती गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में होमगार्ड के एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य जवान बुरी तरह से घायल हो गये. यह घटना गरखा थाना क्षेत्र के जासो सती पोखरा के पास हुई. होमगार्ड जवान के शव को सदर अस्पताल में रखवाया गया है. वहीं, घायल जवान का इलाज चल रहा है.

गश्ती पर निकली थी टीम

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के गरखा थाना की पुलिस सुबह में गश्ती कर रही थी. वाहन में होमगार्ड के तीन जवान पीछे के साइड में बैठे हुए थे. तभी तेजी से एक अनियंत्रित ट्रक आया और गस्ती गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में वाहन में बैठे होमगार्ड जवान तारकेश्वर प्रसाद (56 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य जवान बुरी तरह से घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने होमगार्ड जवान तारकेश्वर प्रसाद को मृत घोषित कर दिया.

घायलों का चल रहा इलाज

फिलहाल दो घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद थाना की गश्ती वाहन के अन्य लोगों ने उक्त ट्रक ड्राइवर और खलासी को पीछा करके पकड़ लिया. दोनों को पुलिस की हिरासत में ले लिया गया है. मृतक होमगार्ड जवान के परिजनों को खबर कर दिया गया है. काफी संख्या में होमगार्ड के जवान छपरा सदर अस्पताल में पहुंचे हुए है. जहां मृतक होमगार्ड जवान तारकेश्वर प्रसाद के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है.

Next Article

Exit mobile version