जहानाबाद में सीआरपीएफ जवान की पत्नी की हत्या कर निर्वस्त्र शव फेंका, शुक्रवार से थी लापता
परसबिगहा थाना क्षेत्र के वसंतपुर-निगार के समीप एक महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. शनिवार की सुबह महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया. उसके कपड़े पुल के समीप बंद पड़े ईंट भट्ठा से मिले.
रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के वसंतपुर-निगार के समीप एक महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. शनिवार की सुबह महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया. उसके कपड़े पुल के समीप बंद पड़े ईंट भट्ठा से मिले.
मृत सुषमा कुमारी (28 वर्ष) छोटकी चैनपुरा निवासी सुरेंद्र पासवान की पुत्री और दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकौढ़ा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान पेडेकांत की पत्नी थी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गये और आक्रोश व्यक्त करते हुए वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परसबिगहा थाने की पुलिस भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों के आक्रोश के कारण शव उठाने में विफल रही. बाद में काफी समझाने-बुझाने पर आठ घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
परिजनों ने बताया कि सुषमा कुमारी शुक्रवार की सुबह शौच के लिए घर से पश्चिम बधार में गयी थी. देर तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने गांव में पहुंच कर खोजबीन करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने के कारण वापस लौट गयी.
शनिवार की सुबह खोजबीन के दौरान ही वसंतपुर-निगार स्थित पुल के समीप से सुषमा कुमारी का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि सुषमा कुमारी की शादी चार वर्ष पूर्व औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकौढ़ा गांव में हुई थी. उसके पति पेडेकांत सीआरपीएफ जवान हैं, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पदस्थापित हैं.
पति से अनबन के कारण सुषमा दो वर्ष से अपने मायके में ही रह रही थी. परसबिगहा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतका की मां सुनैना देवी के बयान पर गांव के ही सुरेंद्र पासवान समेत छह-सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इधर, परिजन हत्या से पहले दुष्कर्म किये जाने की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पुलिस दुष्कर्म की घटना से इन्कार कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य कारणों को पता चल सकेगा.
Posted by Ashish Jha