केरल में निर्माणाधीन दीवार गिरी, बिहार के दो मजदूरों की मौत

Bihar News: केरल के पथानामथिट्टा जिले में बड़ा हादसा हुआ, जहां निर्माणाधीन दीवार गिरने से बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. एक अन्य मजदूर बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य किया, लेकिन घायलों को अस्पताल ले जाने के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी.

By Anshuman Parashar | February 9, 2025 10:04 PM
an image

Bihar News: केरल के पथानामथिट्टा जिले के मलक्कारा राइफल क्लब में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. निर्माणाधीन दीवार गिरने से बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीसरा मजदूर समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा.

बिहार के मजदूरों की गई जान

मृतकों की पहचान गुड्डू कुमार और रतन मंडल के रूप में हुई है. घटना के चश्मदीद एक अन्य मजदूर ने बताया कि “दीवार पहले दरकी और फिर अचानक गिर गई. इससे पहले कि मैं दूसरों को सतर्क करता, हादसा हो गया.” दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे के नीचे फंसे मजदूरों को बाहर निकाला. दोनों को कोलेनचेरी तालुक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Exit mobile version