10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत वर्ष 2025 में हर मंगलवार होने वाली परिचर्चा का कैलेंडर तैयार

Bhagalpur: ग्रामीण विकास विभाग ने हर महीने के पहले मंगलवार को आयोजित होनेवाले जल-जीवन-हरियाली दिवस का वर्ष 2025 का कैलेंडर तैयार कर लिया है.

ग्रामीण विकास विभाग ने हर महीने के पहले मंगलवार को आयोजित होनेवाले जल-जीवन-हरियाली दिवस का वर्ष 2025 का कैलेंडर तैयार कर लिया है. इसमें कई विभागों को जोड़ा गया है. कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में गंगाजल की आपूर्ति विषय पर परिचर्चा करेगा. इस वर्ष भागलपुर के डीडीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय करेंगे. इस दौरान परिचर्चा, गोष्ठी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, पेंटिंग व अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

सात जनवरी को होगी शुरुआत

सात जनवरी को जल-जीवन-हरियाली दिवस की शुरुआत होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन विषय पर जिला व प्रखंडों में गोष्ठी का आयोजन होगा. कार्यक्रम में मनरेगा के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक भाग लेंगे. शिक्षण संस्थानों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे.

विषय, जिसे कैलेंडर में किया गया है शामिल

07 जनवरी : ग्रामीण क्षेत्रों में जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन

04 फरवरी : नये जलस्रोतों का सृजन

04 मार्च : सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन

01 अप्रैल : वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती आदि का उपयोग

07 मई : सार्वजनिक जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार व छोटी नदियों में चेकडैम निर्माण

03 जून : पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में गंगाजल आपूर्ति योजना

01 जुलाई : शिक्षण संस्थानों में छत वर्षा जल संचयन का संरचना निर्माण

05 अगस्त : पौधशाला सृजन व सघन पौधरोपण

02 सितंबर : तालाबों, आहरों, पईनों को अतिक्रमणमुक्त करना

07 अक्तूबर : शहरी क्षेत्रों में जल-जीवन-हरियाली अभियान का क्रियान्वयन

04 नवंबर : जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत जागरूकता का प्रसार

02 दिसंबर : सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार व सोख्ता निर्माण

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में सामूहिक यौन उत्पीड़न के बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी की गला रेत कर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें