PPU में ग्रेजुएशन प्रथम सेमेस्टर में इस दिन तक करा लें रजिस्ट्रेशन, नहीं तो रद्द हो सकता है नामांकन

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में चार वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत अब छात्रों की छह महीने के सेमेस्टर सिस्टम के तहत परीक्षा आयोजित होगी. इसमें मिड सेमेस्टर परीक्षा तीसरे महीने में होगी. पहले सेमेस्टर की परीक्षा 15 सितंबर तक संभावित है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कराना अनिवार्य है

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2023 2:11 AM

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई तक होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में नामांकन करा चुके अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऐसा नहीं करने पर संबंधित छात्रों के नामांकन को रद्द करने की कार्रवाई विश्वविद्यालय स्तर से की जा सकती है.

15 सितंबर तक पहले सेमेस्टर की परीक्षा संभावित

प्रो एके नाग ने बताया कि चार वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत अब छात्रों की छह महीने के सेमेस्टर सिस्टम के तहत परीक्षा आयोजित होगी. इसमें मिड सेमेस्टर परीक्षा तीसरे महीने में होगी. पहले सेमेस्टर की परीक्षा 15 सितंबर तक संभावित है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कराना अनिवार्य है, ताकि छात्रों को रजिस्ट्रेशन संख्या और रौल नंबर निर्धारित किया जा सके.

स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए आज जारी होगी मेधा सूची

छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में स्पाॅट राउंड में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इसके लिए कॉलेजों की ओर से सोमवार को मेधा सूची जारी कर दिये जायेंगे. नामांकन 11 से 13 जुलाई तक पूरी कर वैलीडेशन प्रक्रिया भी इसी दौरान करना है.

Also Read: बिहार का शिक्षा विभाग होने जा रहा ऑनलाइन, अगस्त तक इ-ऑफिस में बदल जायेंगे सभी निदेशालय
स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए लगभग 20 हजार नये आवेदन

प्रो एके नाग ने बताया कि स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए लगभग 20 हजार नये आवेदन आये हैं, जबकि इससे पहले भी लगभग पीजी में नामांकन के लिए 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. अब तक लगभग 9467 आवेदन आये हैं. इसके अतिरिक्त पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स के लिए 108, तीन वर्षीय एलएलबी के लिए 189, एमएड के लिए 30, पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए 922 आवेदन आये हैं.

Next Article

Exit mobile version