भागलपुर में दिल्ली की पालिका बाजार की तर्ज पर अंडरग्राउंड मार्केट बनाने की तैयारी, केंद्र से मांगी जाएगी मदद
Bihar News: बिहार के भागलपुर में दिल्ली की पालिका बाजार की तर्ज पर ही एक अंडरग्राउंड मार्केट बनाने की तैयारी चल रही है. पार्षद की ओर से एक सुझाव सामने आया जिसे लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने मेयर के साथ किए प्रेस कांफ्रेंस में विस्तार से बताया.
बाहरी राज्यों से दिल्ली गए लोग कनॉट प्लेस यानी सीपी घूमने से नहीं चूकते. अंडरग्राउंड मार्केट पालिका बाजार में लोग खरीदारी करने जाते हैं. अब बिहार के भागलपुर में भी ऐसा ही एक अंडरग्राउंड मार्केट बनाने की तैयारी चल रही है. शहर के लाजपत पार्क में ये अंडरग्राउंड मार्केट बनाने का प्रस्ताव स्थानीय वार्ड पार्षद सांडिल्य नंदिकेश ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पास रखा. जिसके बाद सांसद ने मीडिया से बात करते हुए इसपर आगे की पूरी प्रक्रिया का जिक्र किया.
लाजपत पार्क में अंडरग्राउंड मार्केट बनाने पर बोले निशिकांत दुबे
भागलपुर के वार्ड नंबर 20 में स्थित ऐतिहासिक लाजपत पार्क को और अधिक उपयोगी बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. बुधवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भागलपुर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल के साथ प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान सांसद ने शहर के मुद्दों पर अपनी बातें रखीं और कई सुझाव भी दिए. इसी क्रम में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि लाजपत पार्क में अंडर ग्राउंड मार्केट बनाने का सुझाव उनके पास आया है.
Also Read: बिहार: भागलपुर में एक रिटायर व एक वर्तमान सीओ पर गिरी गाज, जानें क्यों कार्रवाई करेगा विभाग..
निगम की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भेजने का सुझाव
सांसद ने सुझाव दिया कि अमृत योजना में इसे निगम से पास करा कर मेयर डीपीआर तैयार करें और केंद्र को भेजे. केंद्र का पचास से साठ प्रतिशत हिस्सा है जो केंद्र सरकार देगी और बाद में निगम अपने संसाधन से इसे बनायेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में पालिका बाजार है उसी तरह यहां बनाया जाये. ये काफी लाभप्रद होगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान पार्क को इससे कोई नुकसान नहीं होगा. ये पार्क के नीचे अंडरग्राउंड मार्केट होगा.
पार्षद नंदिकेश की पहल पर बढ़ी बात
बता दें कि बुधवार को ही वार्ड नंबर 20 के युवा पार्षद सांडिल्य नंदिकेश ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे से मुलाकात करते हुए उनसे आग्रह किया कि वो लाजपत पार्क में पालिका बाजार की तरह मार्केट बनवाना चाहते हैं, जिसमें केंद्र सरकार निगम को मदद करे तो संभव है. सांसद निशिकांत दुबे ने इसे बढ़िया आइडिया बताया और मीडिया से बात करने के दौरान मेयर को सुझाव दिए. मेयर ने इसपर सहमति जताई. वार्ड पार्षद नंदिकेश ने बताया कि वो इसका ग्राफिकल रिप्रजेंटेशन तैयार कर रहे हैं. पूरे एरिया को इस तरह की सुविधाओं से तैयार करने की योजना है जैसा दिल्ली के कनॉट प्लेस घूमने वालों को मिलता है. मेयर व डिप्टी मेयर ने इस सुझाव का स्वागत किया है और प्रोत्साहित किया है.
Published By: Thakur Shaktilochan