पटना में जेपी गंगा पथ को कृष्णा घाट से जोड़ने के लिए बन रहा अंडरपास और एलिवेटेड रोड, जानें कब तक होगा पूरा
कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी देने का काम एलिवेटेड रोड बना कर किया जायेगा. इसके लिए लगभग 400 मीटर लंबा एलिवेटेड एप्रोच रोड तैयार हो रहा है. एलिवेटेड रोड बनाने के लिए पाइलिंग का काम पूरा हो गया है.
पटना. जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट की कनेक्टिविटी का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट के बीच फिलहाल एक पार्ट में कनेक्शन देने का काम होगा. इसके लिए अंडरपास व एलिवेटेड रोड तैयार हो रहा है. इससे लोगों को अशोक राजपथ पहुंचने में सुविधा होगी. घाट किनारे पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. अब गार्डर लांचिंग का काम होना है.
दिसंबर तक एक पार्ट का काम होगा पूरा
दिसंबर तक एक पार्ट में जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट की कनेक्टिविटी का काम पूरा होने के बाद दूसरे पार्ट का काम शुरू होगा. जेपी गंगा पथ से घाट की ओर आने के लिए अलग-अलग रास्ता तैयार होगा. जेपी गंगा पथ पर बांयी तरफ की फ्लैंक पर जाने के लिए कृष्णा घाट की ओर से लोग सीधे जायेंगे, जबकि सड़क के दायें फ्लैंक में जाने के लिए लोग अंडरपास का इस्तेमाल करेंगे.
एलिवेटेड रोड से होगी कनेक्टिविटी
कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी देने का काम एलिवेटेड रोड बना कर किया जायेगा. इसके लिए लगभग 400 मीटर लंबा एलिवेटेड एप्रोच रोड तैयार हो रहा है. एलिवेटेड रोड बनाने के लिए पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. सूत्र ने बताया कि अब गार्डर की लांचिंग की जायेगी. पहले एक पार्ट तैयार कर लोगों को आने-जाने के लिए सुविधा मुहैया करायी जायेगी. दिसंबर तक यह काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद दूसरे पार्ट का काम होगा. सूत्र ने बताया कि अंडरपास बना कर आने- जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी. ताकि लोगों को सड़क के बायें व दायें फ्लैंक में आने-जाने में दिक्कत नहीं हो .
Also Read: पटना के जेपी गंगा पथ पर 15 जुलाई से गायघाट तक दौड़ेंगी गाड़ियां, दीघा से आने-जाने में लगेंगे सिर्फ 20 मिनट
अशोक राजपथ से जोड़ने के लिए बनेगा सर्विस रोड
कृष्णा घाट से अशोक राजपथ को जोड़ने के लिए लगभग 525 मीटर लंबा सर्विस रोड भी बनाया जाएगा. इसके निर्माण के लिए पटना विश्वविद्यालय से लगभग 2100 वर्गमीटर जमीन मिली है.