बिहार में स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों के पास बनेंगे अंडरपास व फुट ओवरब्रिज, पैदल चलने वालों को होगी सहूलियत

परिवहन विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय एवं राज्य पथों तथा महत्वपूर्ण पथों पर इस निर्णय से पूर्व भी सड़क किनारे अवस्थित अस्पतालों, विद्यालयों, बाजारों एवं बसावटों को देखते हुए आवश्यकता के मुताबिक फुट ब्रिज और पीपुल अंडर पास बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2023 3:46 AM

बिहार में सड़क किनारे बने स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों के पास फुट ओवर ब्रिज और पैदल चलने वालों के लिए अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. इस संबंध में परिवहन विभाग ने राज्य के सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के आधार पर उन सभी जगहों को चिह्नित किया जायेगा, जहां अंडर पास व फुट ब्रिज के निर्माण की जरूरत है.

तैयार किया जा रहा प्रस्ताव

परिवहन विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय एवं राज्य पथों तथा महत्वपूर्ण पथों पर इस निर्णय से पूर्व भी सड़क किनारे अवस्थित अस्पतालों, विद्यालयों, बाजारों एवं बसावटों को देखते हुए आवश्यकता के मुताबिक फुट ब्रिज और पीपुल अंडर पास बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, ताकि लोगों को पैदल चलने में सहूलियत हो और सड़क पर दुर्घटनाएं कम- से- कम हो.

संकेत चिह्न लगाने का जिलों को मिला निर्देश

परिवहन विभाग के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत पथों में स्कूलों, अस्पतालों व बसावटों आदि के नजदीक सड़क पर यातायात संकेत चिह्न लगाया जा रहा है. विभाग के मुताबिक साइनेज के अलावा स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रीप्स, जेब्रा क्रासिंग भी बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को सहूलियत हो. विभाग ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिलों को निर्देश दिया है कि साइनेज जल्द -से- जल्द लगा कर रिपोर्ट विभाग को भेजें.

Also Read: पटना में ऑटो व ई-रिक्शा का रूट हुआ तय, आठ मार्गों पर नहीं चलेंगे इ-रिक्शा, ऑटो के लिए 22 रूट निर्धारित

ब्लैक स्पॉट को करें दुरुस्त, जांच कर रही है टीम

विभाग के मुताबिक अब तक 159 ब्लैक स्पॉट को ठीक किया जा रहा है. वहीं, वैसे सभी दुर्घटना स्थल का वैज्ञानिक तरीकों से जांच- पड़ताल की जा रही है, ताकि दुर्घटनाएं कम हों. इस वैज्ञानिक टीम में परिवहन विभाग, सड़क से संबंधित विभाग तथा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों का गहराई से जांच की जाती है.

Next Article

Exit mobile version