Loading election data...

महाआंदोलन के लिए तैयार बेरोजगार, शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार से उतरेंगे सड़क पर, शिक्षामंत्री ने कही ये बात

शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि वर्ष 2019 से चल रही बहाली प्रक्रिया को सरकार जान-बूझकर पूरा नहीं करवा रही है और अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2021 4:54 PM

पटना. प्रारंभिक स्कूलों के लिए 94 हजार सीटों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया के बीच सोमवार से बेराजगार महाआंदोलन करने जा रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि वर्ष 2019 से चल रही बहाली प्रक्रिया को सरकार जान-बूझकर पूरा नहीं करवा रही है और अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

इधर शिक्षामंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि चुनाव के कारण नियुक्ति प्रक्रिया बाधित है. चुनाव खत्म होते ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. यह आंदोलन बेवजह किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद नियोजन इकाइयों में दो फेज की काउंसिलिंग भी करवाई गयी थी. लेकिन 38 हजार चयनित अभ्यर्थियों को पहले काउंसिलिंग कराने से कोई फायदा नहीं मिला और बीच में पंचायत चुनाव की वजह से लागू आचार संहिता ने नियुक्ति पत्र पर रोक लगवा दी.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी और बचे हुए काउंसिलिंग कराए जाएंगे. साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा. तारीख के सवाल पर शिक्षामंत्री ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के बाद अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र देंगे.

शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद भी पहले से आंदोलन का एलान कर चुके अभ्यर्थियों को कोई फर्क नहीं पड़ा है. उन्होंने मंत्री पर आरोप लगाते हुए इसे सरकार की साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि यह सब उनके आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है. क्योंकि शिक्षा मंत्री ने इससे पहले भी कहा था कि 15 अगस्त तक नियुक्ति पत्र दे दी जाएगी, फिर दिवाली तक कहा था कि नियुक्ति पत्र मिलेगी, लेकिन हर बार वो अपनी कही हुई बात पर कायम नहीं रहते.

अभ्यर्थियों ने मन बना लिया है कि 29 नवंबर से गर्दनीबाग में राज्य भर के शिक्षक अभ्यर्थी महाआंदोलन की फिर से शुरुआत करेंगे. अब एक तरफ काउंसिलिंग से वंचित अभ्यर्थी सरकार के रवैये से नाराज हैं. तो वहीं, चयनित 38 हजार अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र को लेकर बहुत आक्रोशित हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version