14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Union Bank की जमुई शाखा में नक्सलियों ने चिपकाया पर्चा, कर्मचारियों को जान से मारने की दी धमकी

Union Bank के जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के विराजपुर में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में मंगलवार की रात्रि फिर से लाल रंग से लिखे तीन धमकी भरे पोस्टर को चिपकाया गया है. पोस्टर नक्सली पोस्टर की तर्ज पर चिपकाया गया है. पोस्टर के ऊपरी भाग में लाल सलाम जिंदाबाद जबकि नीचे एमसीसी लिखा हुआ है.

Union Bank: जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के विराजपुर में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में मंगलवार की रात्रि फिर से लाल रंग से लिखे तीन धमकी भरे पोस्टर को चिपकाया गया है. पोस्टर नक्सली पोस्टर की तर्ज पर चिपकाया गया है. पोस्टर के ऊपरी भाग में लाल सलाम जिंदाबाद जबकि नीचे एमसीसी लिखा हुआ है. वहीं पोस्टर में बैंक के उप शाखा प्रबंधक अनीता नंदन पासवान को धमकी देते हुए लिखा है कि पासवान जी बैंक मैनेजर आपका औकात क्या है, बैंक खोलने का.. अगर आपने बैंक खोला तो आप कहीं भी रहिएगा आपको जान से मार देंगे. विकास जी तो यहां से भाग गये और आपने अपना औकात दिखाकर बैंक खोल दिया तो अब तुम्हारा नंबर है. अब आपको पुलिस बचा कर दिखये… जैसे वाक्य लिखे गए हैं.

वहीं एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि पहले बैंक का केसीसी लोन का कमीशन कौन लिया है. पहले बता तब जाकर बैंक खोलना. नहीं तो पासवान जी अगर बैंक खुला तो आपको जान से मार देंगे. बैंक तब तक बंद रहेगा जब तक 30 हजार का हिसाब नहीं होगा. वहीं, कथित नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने के बाद से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है.

उप शाखा प्रबंधक को फोन पर मिली धमकी

उप शाखा प्रबंधक अनिता नंदन पासवान को मंगलवार की रात्रि एक धमकी भरा फोन कॉल भी आया. जिसमे उन्हें धमकी देते हुए अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि तुम बैंक कैसे खोल दिया. अगर आगे से बैंक खोला तो तुमको छः इंच छोटा कर देंगे. इधर पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी सोमरा मुंडा दलबल के साथ बिराजपुर पहुंचे एवं पोस्टर को जब्त कर थाने ले आए. वहीं स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से कहा कि पूर्व में पोस्टर चिपकाने वाले चिन्हित नहीं होने के कारण यह घटना दोबारा घटित हुई है. अगर पुलिस मामले का उद्भेदन कर लेती तो शायद दोबारा पोस्टर नहीं चिपकाया जाता.

क्या कहते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

इधर पोस्टर चिपकाए जाने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिराजपुर पहुंचे एवं मामले की छनबीन की. वहीं इस संबंध में उन्होंने बताया कि नक्सलियों के नाम पर भय पैदा करने का प्रयास किसी असामाजिक तत्व द्वारा किया जा रहा है. पुलिस गहराई से मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

भयभीत हैं बैंककर्मी तो परेशान हैं उपभोक्ता

बैंक परिसर में कथित नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने के बाद से एक ओर जहां बैंककर्मी भयभीत है तो वहीं दूसरी ओर खाता धारक खासे परेशान हैं. बैंक कर्मी किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हैं. वहीं अब बैंक प्रबंधन भी अपने कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पिछली बार भी पोस्टर चिपकाए जाने के बाद शाखा 15 दिनों तक बंद रहा था. शाखा के बंद रहने से लगभग 35 हजार खाता धारकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. ऐसे में पुनः पोस्टरबाजी की घटना से हड़कंप मच गया है.

बिना पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के शाखा खोलना संभव नहीं- पीआर सिंह

यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पीआर सिंह इस बार बिना पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बैंक शाखा खोलने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों की सुरक्षा को दांव पर लगाकर शाखा खोलना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछली बार पुलिस प्रशासन ने पूर्ण सुरक्षा का भरोसा देते हुए अपराधियों के धड़ पकड़ का आश्वासन दिया था, लेकिन पुलिस का आश्वासन हवा हवाई साबित हुआ है. ऐसे में बैंक खोलना सम्भव नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि थाना से बैंक की दूरी काफी दूर है. ऐसे मे स्थाई पुलिस पिकेट की व्यवस्था के बिना बैंक असुरक्षित है. हालांकि उन्होंने कहा कि बैंक तो फिलहाल बंद रहेगा लेकिन ग्राहकों की सुविधा के लिए ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से खाता धारकों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

इनपुट: गुलशन कश्यप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें