केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को सासाराम और नवादा में होने वाली जनसभा को संबोधित करने के लिए शनिवार की शाम ही पटना पहुंचेंगे. दोनों ही जगह पर होने वाली सभाओं को सफल बनाने के लिए भाजपा की प्रदेश टीम व स्थानीय नेता-कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हैं. भाजपा नेताओं के मुताबिक पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार की शाम पटना पहुंचने के बाद पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. फिर रात्रि विश्राम के साथ अगले दिन सासाराम के लिए रवाना हो जायेंगे. वे सासाराम शहर के रेलवे मैदान पर सम्राट अशोक जयंती समारोह में भाग लेंगे.
अमित शाह की सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए सासाराम में महिला प्रकोष्ठ भी मैदान में उतर गयी हैं. दो अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती पर रेलवे मैदान में केंद्रीय मंत्री पहुंच रहे हैं. इसको लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा की बैठक ताराचंडी मंडल के अमरा तालाब में हुई.
केंद्रीय गृह मंत्री की रैली की सफलता को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा लगातार अपने क्षेत्र में घूम रही है. रैली के बारे में जानकारी देने के लिए प्रचार रथ को भी क्षेत्र में रवाना किया गया है. वे खुद बरबीघा विधानसभा के कई गांव में घूम कर लोगों से रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण दे रही हैं. नवादा लोकसभा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हिसुआ इंटर विद्यालय में दो अप्रैल को अमित शाह की रैली होनी है. बरबीघा से रैली में जाने के लिए कार्यकर्ताओं हेतु डॉक्टर पूनम शर्मा द्वारा कई सारी वाहनों का भी व्यवस्था किया गया है. रैली में अधिक से अधिक लोगों शामिल हो इसका पूरा प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है. वे विभिन्न पंचायतों के लोगों के बीच जाकर घंटों केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिना कर एक बार फिर से भाजपा के हाथों को मजबूत करने का जनता से आग्रह करते दिख रही हैं.
Also Read: जदयू ने अमित शाह से मांगा 10 सवालों का जवाब, पूछा- हर साल दो करोड़ युवाओं को कब मिलेगा रोजगार ?