केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार किया तीखा हमला, कहा- आपसे नहीं चलेगा बिहार
केंद्रीय मंत्री अश्विनी ने कैमूर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में अपराध की घटनाए काफी ज्यादा बढ़ गयी हैं. अब उनसे बिहार नहीं संभल रहा है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. अश्विनी चौबे मंगलवार को जिला स्तरीय समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गयी है, लेकिन मुख्यमंत्री के बस में अब कुछ नहीं है. राज्य सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो गयी है. बिहार में जंगलराच की वापसी पर अपना पीठ थप-थपा रही है. बिहार में हत्याएं हो रही हैं. अरवल में मां बेटी को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. मैं सीएम से कहना चाहूंगा कि अब बिहार आपसे चलने वाला नहीं है.
बिहार उपचुनाव में होगी बड़ी जीत
अपने बिहार दौरे पर अश्विनी चौबे ने कहा कि बीजेपी गुजरात और हिमाचल में होने वाले चुनाव में बड़ी बढ़त के साथ आने वाली है. पार्टी को दो तिहाई बहुतम प्राप्त होने वाला है. बिहार के उपचुनाव में भी पार्टी को भारी बहुमत प्राप्त होगा. मैंने कई देशों और राज्यों का दौरा किया है. पूरी दुनिया भारत के प्रधानमंत्री की तरफ देख रही है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की नजरों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर सका है. इसका कारण केवल नरेंद्र मोदी का कुशल और मजबूत नेतृत्व है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल राज की वापसी हो गयी है. इसके लिए हमें सोचने की जरूरत है.
48 घंटे में बिहार में हुए छह बड़े अपराध
जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में पहुंचे अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में पिछले 48 घटों के दौरान छह बड़ी घटनाएं हो गयी है. बिहार के मुख्यमंत्री को इसपर इस्तीफा दे देना चाहिए और इस्तीफा देकर तपस्वी का जीवन यापन करना चाहिए. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से विभागीय कामों की जानकारी ली. साथ ही इस दौरान उन्होंने 15 से 20 दिसंबर 2022 के बाद प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए पखवाड़ा अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने जारी वित्तीय वर्ष के लिए धान अधिप्राप्ति लक्ष्य को बढ़ाने के लिए जिला के डीएम को पत्र लिखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही, और खजुरा कर्मनाशा में रेलवे फुट ओवर ब्रिज को जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला के सभी अधिकारी मौजूद थे.