Loading election data...

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई का निधन, JLNMCH के ICU में नहीं थे डॉक्टर, परिजनों ने किया हंगामा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हे हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें भागलपुर के JLNMCH के आईसीयू में भर्ती कराया गया. मगर आईसीयू में कोई डॉक्टर नहीं था. इस कारण उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2023 10:23 PM

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई निर्मल चौबे का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हे हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें भागलपुर के JLNMCH के आईसीयू में भर्ती कराया गया. मगर आईसीयू में कोई डॉक्टर नहीं था. इसके कारण उनकी मौत हो गयी. परीजनों का आरोप है कि मंत्री के भाई दम तोड़ने से पूर्व छटपटा रहे थे. निधन के वक्त ICU में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इस बात को लेकर अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया.

मामले में अस्पताल प्रबंधक अशीम कुमार दास ने कहा कि मरीज को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें हार्ट अटैक आया था. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक नहीं थे. मामले में अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं भागलपुर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने मामले में बताया कि जब भी शिकायत मिलेगी हम जांच कराएंगे. लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वहीं, अस्पताल में हंगामा करने के लिए पीड़ितों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

Also Read: Tejashwi Yadav का मिशन 60 पीएमसीएच में ही हुआ फेल, अस्पताल में चार महीने से रूई नहीं

केंद्रीय मंत्री के भाई आर्मी से रिटायर्ड थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं रहने की वजह से समय पर इलाज नहीं मिल सका जिसके बाद उनकी मौत हो गई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अभी भागलपुर में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद गु्स्साए परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास को घेराव किया. इसके बाद भागलपुर के सिटी डीएसपी पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि, अस्पताल में देर रात तक गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही.

Next Article

Exit mobile version