केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले में शामिल पुलिस वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त, पांच जवान हुए घायल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के काफिले में शामिल पुलिस का एस्कार्ट वाहन रविवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पुलिस के चार जवान और एक चालक घायल हो गये. सभी घायलों को पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2023 9:41 AM
an image

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के काफिले में शामिल पुलिस का एस्कार्ट वाहन रविवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पुलिस के चार जवान और एक चालक घायल हो गये. सभी घायलों को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार जारी है. घटना मठीला-नारायणपुर पथ पर सड़की पुल के पास की है.

खेत में पलटी गाड़ी

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे देर रात बक्सर से पटना लौट रहे थे. इसी दौरान डुमरांव के नजदीक मठीला-नारायणपुर पथ पर सड़की पुल के पास कोरानसराय थाने की गाड़ी बेकाबू होकर खेत में पलट गयी. जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसके ठीक पीछे इनोवा कार में केंद्रीय मंत्री सावर थे. इस घटना में चार पुलिस कर्मी और एक चालक घायल हुए हैं. दो जवानों को गंभीर चोटें आयी है.

घायलों को केंद्रीय मंत्री ने खुद पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद केंद्रीय मत्री ने खुद सभी घायलों को अपने वाहन से डुमरांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. दो पुलिसकर्मी को अधिक चोटें आई है. जिन्हें उपचार के बाद पटना एम्स रेफर कर दिया गया है. अन्य घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी 

घटना के बारे में केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. मंत्री जी ने बताया कि सभी घायलों को वे खुद डुमराव सदर अस्पताल लेकर पहुंचे है. अब सभी ठीक हैं और उनका उपचार जारी है. बताता चलें कि हाल ही में बक्सर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले को रोक पर नारेबाजी की थी. लोगों ने उनकी कार को देखते ही घेराबंदी कर दी थी. इसके अलावे बक्सर में ही रामचरितमानस के खिलाफ विवादित बयान देने वाले शिक्षा मंत्री के खिलाफ केंद्रीय मंत्री ने मौन प्रदर्शन भी किया था.

Exit mobile version