Loading election data...

Bihar News: फफक-फफक कर रोने लगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, प्रेस वर्ता में बोले- आज मैं बहुत दुखी हूं…

Bihar News: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बक्सर के चौसा में जिस तरीके से किसानों को पीटा गया, मैं 24 घंटे उपवास पर बैठा था. रामचरितमानस का जब पाठ मैं कर रहा था तब कुछ गुंडे पहुंचे और मुझ पर पत्थर फेंकने गये.

By Radheshyam Kushwaha | January 16, 2023 6:47 PM

पटना. बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सोमवार को मीडिया के सामने फफक-फफक कर रोने लगे. उन्होंने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बक्सर की घटना पर पुलिस अधिकारियों और सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कहा कि मैं आज बहुत दुखी हूं. परशुराम चतुर्वेदी चार दिनों से भूखे-प्यासे उपवास स्थल पर किसानों की समस्या को लेकर मेरा साथ दे रहे थे. मुझे अभी जानकारी मिली है कि उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर वे मीडिया के सामने कुछ देर तक फफक-फफक कर खूब रोए. उन्होंने कहा कि बक्सर मेरा संसदीय क्षेत्र हैं जहां के सवाल को लेकर मैं चिंतित रहता हूं. मुझे बहुत दुख है जब किसानों को बक्सर मे पीटा गया और रामचरितमानस पर टिप्पणी की गई है यह बहुत ही दुखद है.

पुलिस पर लगाया आरोप

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बक्सर के चौसा में जिस तरीके से किसानों को पीटा गया, यह काफी दुखद रहा. उन्होंने ने कहा कि बक्सर में मैं 24 घंटे उपवास पर बैठा था. रामचरितमानस का जब पाठ कर रहा था तब कुछ गुंडे पहुंचे और मुझ पर पत्थर फेंकने लगे. लेकिन वहां की लोकल पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही. अबर मेरे बॉडीगार्ड नहीं रहते तो कुछ भी वहां हो सकता था. बक्सर के डीएम, एसपी और डीजीपी सभी को मैंने सूचना दी. मेरे बॉडीगार्ड ने कुछ गुंडों को पकड़ा और वहां के लोकल थाने में लेकर गए. लेकिन डीएसपी कह रहे हैं कि मंत्री अपना काम कर रहे हैं तो यह लोग अपना काम कर रहे हैं.

Also Read: बक्सर में आक्रोश मार्च के दौरान मूर्छित होकर गिरे बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी, इलाज के दौरान मौत
केंद्रीय मंत्री के काफिले को स्कॉट कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी थी

बता दें कि डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला मार्ग पर सोनकी पुल के समीप रविवार की रात कोरानसराय पुलिस का एक वाहन अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरा. इस वाहन में सवार एक महिला सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. पुलिस के इस वाहन में बैठे पुलिसकर्मी केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के काफिले को स्कॉट कर रहा था. घटना रात्रि पहर करीब 10 बजे की बतायी जाती है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के ग्रामीणों सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी पुलिस जवानों को बाहर निकाला. आनन-फानन में सभी जख्मियों को केंद्रीय राज्यमंत्री के सहयोग से डुमरांव अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया.

Next Article

Exit mobile version